सोनाली फोगाट केस में बड़ा खुलासा, इस शख्स ने बतायी कैसे रची गई पूरी साजिश?

23 अगस्त को सोनाली फोगाट की गोवा में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक सोनाली फोगाट के शरीर पर चोट के निशान भी मिले थे।

0
653

नई दिल्ली: सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) हत्या मामले गोवा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। आरोपी सुधीर सांगवान ने सोनाली फोगाट मौत में साजिश की बात को कुबूल लिया है। सुधीर सांगवान ने हिरासत में पूछताछ में सोनाली फोगट को गुड़गांव से गोवा लाने की साजिश कई महीनों से रचने में लगा था। पुलिस ने बताया कि गोवा में कोई शूटिंग नहीं थी, गोवा लाना साजिश की योजना थी।

गोवा पुलिस ने पुष्टि की है कि सभी प्रासंगिक दस्तावेज बरामद कर लिए गए हैं और ये हत्या के मामले में सुधीर सांगवान को दोषी ठहराने के लिए पर्याप्त हैं। गोवा पुलिस को विश्वास है कि वह सुनवाई के दौरान अदालत में काफी मजबूत होकर सोनाली फोगट की हत्या के आरोपी को जिम्मेदार ठहराएगी। वहीं इस बीच सीएम प्रमोद सावंत ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को इस मामले में जल्द से जल्द चार्जशीट दाखिल करने का निर्देश दिया है।

ये भी जरुर पढ़ें: डिस्को में PA सुधीर और सुखविंदर साथ सोनाली फोगाट का VIDEO वायरल, जानें क्या है सच्चाई?

आज हो सकती है सुधीर के घर की तलाशी
गोवा पुलिस आज आरोपी सुधीर सांगवान के रोहतक स्थित घर पर भी जा सकती है। इस दौरान सुधीर सांगवान के परिवार से पूछताछ की जा सकती है। इसके अलावा सुधीर के घर की तलाशी भी ली जा सकती है। सोनाली फोगाट के भाई वतन ढाका और रिंकू ढाका ने बताया कि गोवा पुलिस से उनकी बात हुई है और उन्होंने जानकारी दी है कि वह आज रोहतक में सुधीर सांगवान के घर पूछताछ के लिए जाएंगे।

ये भी जरुर पढ़ें: सोनाली फोगाट की मौत से सदमे में बेटी, 5 दिन से सिर्फ पानी पर यशोधरा, CM ने दिलाया भरोसा

बता दें 23 अगस्त को सोनाली फोगाट की गोवा में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक सोनाली फोगाट के शरीर पर चोट के निशान भी मिले थे। इस मामले में सोनाली फोगाट के पीए सुधीर सांगवान और उसके सहयोगी सुखविंदर को गिरफ्तार किया गया था। गोवा पुलिस ने बाद में  कुर्लीज रेस्टोरेंट के मालिक एडविन नून्स और दो ड्रग पैडलर्स की भी गिरफ्तारी की थी। इसके बाद सोनाली और सुधीर के कई वीडियो भी सामने आए।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now