2 दिन में हो सकता है इंटरनेट, GPS और टीवी आदि सब बंद, ये है वजह

0
550

अगले 48 घंटों में पृथ्वी से सोलर स्टॉर्म टकरा सकता है. वैज्ञानिकों के मुताबिक, सूर्य में एक कोरोनल होल होगा, जिससे सूरज से भारी मात्रा में ऊर्जा निकलेगी। जिसके कारण टीवी, इंटरनेट और अन्य सुविधाएं ठप हो सकती है। मोबाइल सिग्नल, केबल नेटवर्क, जीपीएस नैविगेशन, केबल नेटवर्क और सैटेलाइट बंद भी हो सकते हैं। साथ ही इससे रेडिएशन का खतरा होने की आशंका भी है।

इंटरनेशनल बिजनेस टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने भी सोलर स्टॉर्म के पृथ्वी पहुंचने की पुष्टि की है। नासा ने एक तस्वीर भी जारी की है जिसमें गैस के तूफान को देखा समझा जा सकता है। इसके कारण सूरज के वातावरण से धरती की ओर गर्म हवा की आंधी आएगी।

साइंटिस्ट्स के मुताबिक, धरती पर कुछ समय के लिए टेक ब्लैकआउट में स्थिति बन सकती है। हालांकि भारत से पहले इसका असर अमेरिका और ब्रिटेन में दिख सकता है। यह आंधी आएगी तो धरती के नॉर्थ और साउथ में तेज रोशनी नजर आएगी। इसका असर भारत में कितना होगा इसके बारें में अभी तक कोई जानकारी जारी नहीं की गई है।

कई कैटगरी में बंटा तूफान-
नेशनल ओशन ऐंड अटमॉस्फियर असोसिएशन का कहना है कि यह सोलर स्टॉर्म जी-1 से जी-5 कैटेगरी का है। यानी कि यह तूफान हल्का होगा, लेकिन इससे काफी ज्यादा नुकसान हो सकता है यदि ये जी-5 की कैटगरी में होगा तो ज्यादा नुकसान की संभावना बढ़ सकती है।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें )