फ्लाइट में पैसेंजर पूरे सफर के दौरान टॉयलेट में फंसा, एयर-होस्टेस ने किया ऐसा काम अब VIRAL हुआ

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि लैंडिंग से पहले एयर होस्टेस ने एक पर्ची लिखी और गेट के नीचे से पैसेंजर को भेजा। एयर होस्टेस ने लिखा- सर, हमने गेट खोलने की पूरी कोशिश की, लेकिन हम गेट नहीं खोल सके। 

0
171

स्पाइसजेट (SpiceJet Airlines) की मुंबई से बेंगलुरु जाने वाली एक फ्लाइट में मंगलवार (16 जनवरी) को एक पैसेंजर पूरे सफर के दौरान टॉयलेट में फंसा रहा। टॉयलेट के गेट का लॉक खराब हो गया था। करीब 100 मिनट तक टॉयलेट में फंसे रहने के कारण पैसेंजर लैंडिंग के बाद सदमे में था।

हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

यह पूरा मामला मुंबई एयरपोर्ट से स्पाइसजेट की फ्लाइट नंबर SG-268 का है। सोमवार रात 10:55 बजे टेक ऑफ करना था। हालांकि, फ्लाइट ने देर रात 2 बजे उड़ान भरी। टेक ऑफ के बाद जैसे ही सीट बेल्ट खोलने की इजाजत मिली, 14D सीट पर बैठा पैसेंजर टॉयलेट गया।

तभी टॉयलेट का दरवाजा खराब हो गया और पैसेंजर अंदर बंद हो गया। पैसेंजर घबराकर शोर मचाने लगा, जिससे क्रू मेंबर्स को टॉयलेट में किसी के बंद होने की जानकारी मिली। उन्होंने दरवाजा खोलने की बहुत कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली।

ये भी पढ़ें: यह है रहस्यमयी गांव, यहां जाने वाला कभी नहीं लौटता जिंदा

एयर होस्टेस ने दरवाजे के नीचे से पर्ची भेजी
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि लैंडिंग से पहले एयर होस्टेस ने एक पर्ची लिखी और गेट के नीचे से पैसेंजर को भेजा। एयर होस्टेस ने लिखा- सर, हमने गेट खोलने की पूरी कोशिश की, लेकिन हम गेट नहीं खोल सके। आप घबराइए मत। हम कुछ ही मिनटों में लैंड करने वाले हैं। आप कमोड का ढक्कन बंद करके उस पर बैठ जाएं और अपनी सुरक्षा करें। जैसे ही मुख्य दरवाजा खुलेगा, इंजीनियर आ जाएगा। इसके बाद आपको बाहर निकाल लेंगे।

ये भी पढ़ें: अयोध्या के लिए इंडिगो ने भरी पहली उड़ान, पायलेट के साथ यात्रियों ने लगाया ‘जय श्री राम का नारा’

DGCA ने कहा- घटना की जांच कर रहे हैं
घटना को लेकर डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने बयान जारी किया है। न्यूज एजेंसी PTI ने DGCA के एक अफसर के हवाले से बताया- विमान के शौचालय में स्पाइसजेट के एक यात्री के फंसने की घटना की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें: Louis Vuitton का सैंडविच बैग चर्चा में, क्या आप जानते हैं हर साल कंपनी खुद बैग्स को जलाती है?

नए साल की शुरुआत से एयरलाइंस सुर्खियों में 
इससे पहले  इंडिगो की गोवा से दिल्ली जा रही 6E 2195 फ्लाइट 14 जनवरी को 12 घंटे की देरी से उड़ी। फिर दिल्ली जाने के बजाय फ्लाइट को मुंबई डायवर्ट कर दिया गया।  इसके बाद पैसेंजर्स वहीं पर खाना खाने लगे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसका वीडियो वायरल हो गया, जिसमें लोग एयरक्राफ्ट पार्किंग में जमीन पर बैठकर खाना खाते हुए नजर आए। पैसेंजर्स के पीछे रनवे पर अन्य फ्लाइट्स को उड़ान भरते भी देखा गया।

ये भी पढ़ें: अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा पर रोक के लिए हाईकोर्ट में लगी याचिका, पढ़ें पूरी खबर

ये ही नहीं 14 जनवरी को ही दिल्ली से गोवा जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट (6E-2175) कोहरे के चलते 13 घंटे देरी से उड़ी। इस फ्लाइट को रविवार सुबह 7.40 बजे उड़ान भरना था। इससे गुस्साए एक यात्री ने पायलट को थप्पड़ मार दिया। कुल मिलाकर साल की शुरुआत से ही एयरलाइंस नई-नई वजह से चर्चा में है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।