जानिए किस आतंकवादी की धमकी से डरा कश्मीर, खौफ में पुलिसवाले

ये पूरा मामला एक पंचायत चुनाव को लेकर था। जिसका हिज्बुल और दूसरे आतंकी संगठनों ने इन चुनावों का बहिष्कार करने का ऐलान किया था। इसी बीच दक्षिण कश्मीर के शोपियां में तीन पुलिसकर्मियों की आतंकियों ने अपहरण कर हत्या कर दी।

0
386

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में आंतकवादियों का खौफ किस तरह बढ़ रहा है इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि किस तरह 3 पुलिसकर्मी को अगवा कर उनकी हत्या कर दी जाती है। इस खबर के आंतक का खौफ देखिए कि कई पुलिसकर्मीयों ने तुरंत इस्तीफा दे दिया।

दरअसल, ये पूरा मामला एक पंचायत चुनाव को लेकर था। जिसका हिज्बुल और दूसरे आतंकी संगठनों ने इन चुनावों का बहिष्कार करने का ऐलान किया था। इसी बीच दक्षिण कश्मीर के शोपियां में तीन पुलिसकर्मियों की आतंकियों ने अपहरण कर हत्या कर दी।

20 सितंबर की शाम को शोपियां के बटागुंड और कपरेन गांव से चार लोगों का अपहरण किया गया। इनमें दो स्पेशल पुलिस ऑफिसर, एक कॉन्सटेबल और उनके भाई थे। अपहरण के बाद पुलिस का तलाशी अभियान शुरू हो गया। 21 सितंबर की सुबह पुलिस को तीन शव बरामद हुए। इनकी पहचान SPO फिरदौस अहमद, कुलदीप सिंह और कॉन्सटेबल निसार अहमद के रूप में हुई। निसार के भाई को आतंकियों ने रिहा कर दिया। तीनों की हत्या गोली मारकर की गई।

इस आंतकी ने दी खुल्लेआम धमकी-
हिजबुल आतंकी रियाज़ नाइकू ने चार दिन पहले ही एक ऑडियो जारी कर स्थानीय पुलिसवालों को धमकाया था। ऑडियो क्लिप में नाइकू ने कहा कि हिंदुस्तान की सरकार एक साजिश के तहत लोगों को एसपीओ बना रही है। कई विभागों में रिक्तियां हैं लेकिन पुलिस बल में ही भर्तियां हो रही हैं। नाइकू ने सभी एसपीओ से कहा कि वे उग्रवादियों की सूचना पुलिस को न दें और फौरन पुलिस की नौकरी छोड़ दें वरना नतीजे काफी बुरे होंगे। तीन पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद आपको बता दें कुछ पुलिस वालों ने तुरंत अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया।

क्यों हुआ चुनावों का बहिष्कार:
बताया जा रहा है कि अक्टूबर-नवंबर में होने वाले स्थानीय चुनावों का पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने इन चुनावों का बहिष्कार किया हुआ है। दोनों पार्टियों ने इसके लिए 35-ए को कारण बताया है। फिलहाल जम्मू-कश्मीर के नए पुलिस डीजी दिलबाग सिंह ने पुलिस को पंचायत चुनावों के लिए पूरी तरह तैयार रहने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं