Viral Video: कोहली के अकाउंट पर रोती ये मासूम बॉलीवुड के इस सिंगर की भांजी है..

ये वीडियो वॉट्सएप फैमिली ग्रुप से वायरल हुआ है। जहां बच्ची की मां अपने पति को वीडियो के जरिए बताना चाह रही थी कि बच्ची बहुत जिद्दी हो गई है।

1002

नई दिल्ली: पिछले दिनों एक बच्ची का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक औरत उस बच्ची को बुरी तरह से डांट-मारकर पढ़ा रही है और बच्ची उसे प्यार से पढ़ाने को बोल रही है। इस वीडियो को देखने के बाद कई लोग गुस्से में आ गए थे और यहां तक कि क्रिकेटर विराट कोहली और भी कई नामचीन हस्तियों ने इस वीडियो को शेयर करते हुए गुस्सा जताया था। विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि यह बहुत ही चौंकाने वाला दुखद वीडियो है। अगर बच्चे को कुछ डराकर सिखाएंगे को वह कभी नहीं सीख पाएगा। ये बहुत ही दुखी करने वाला है।

अब एक बेवसाइट ने दावा किया है कि ये बच्ची बॉलीवुड सिंगर तोशी और शारिब साबरी की भांजी है। बिजनेस ऑफ सिनेमा की खबर के मुताबिक, इस बच्ची का नाम हया है। ये ही नहीं शारिब साबरी के इंस्ट्राग्राम पर इस बच्ची के कई वीडियो अपलोड हैं, जहां हया कहीं नमाज तो कहीं मस्ती करती नजर आ रही हैं। आपको बता दें ये वीडियो 2016 के है।

अब हम आपको बता रहे हैं कि ये बच्ची आखि‍र कौन है। वेबसाइट बिजनेस ऑफ सिनेमा ने खुलासा किया है कि ये बच्ची बॉलीवुड सिंगर तोशी और शारिब साबरी की भांजी है। इस बच्ची का नाम हया है। शारिब साबरी के इंस्टाग्राम पेज पर इस बच्ची के कई वीडियो अपलोड हैं, जहां वो कहीं नमाज पढ़ रही हैं तो कहीं मामा के साथ मस्ती कर रही हैं। ये वीडियो शारिब ने 2016 में अपलोड किए थे।

‘हिंदुस्तान टाइम्स’ से बात करते हुए बच्ची के सिंगर तोशी का कहना है कि विराट कोहली और शिखर धवन हमारी बच्ची के बारे में नहीं जानते हैं. हमारे बच्ची के बारे में हमें पता है कि वह कैसी है। हमारे परिवार को बिलकुल भी अंदाजा नहीं था कि ये वीडियो इतना वायरल हो जाएगा। ये वीडियो वॉट्सएप फैमिली ग्रुप से वायरल हुआ है। जहां बच्ची की मां अपने पति को वीडियो के जरिए बताना चाह रही थी कि बच्ची बहुत जिद्दी हो गई है।

Independance day wish from my jaanam baby JAI HIND

A post shared by Sharib Sabri (@sharibsabri) on

तोशी ने आगे कहा कि बच्चों को नर्सरी से ही होमवर्क मिलना शुरू हो जाता है। वो जो रोना होता है वो उस वक्त के लिए था ताकि उसकी मां उसे पढ़ाए न और खेलने दे। वो अभी 3 साल की है। ये कोई बड़ी बात नहीं। हर घर में बच्चों की अलग जिद होती है। अलग-अलग तरीके के बच्चे होते हैं। बच्ची बहुत जिद्दी है लेकिन हमारी लाड़ली है। बता दें कि सारेगामापा में नजर आए ये दोनों भाई बॉलीवुड के जानेमाने सिंगरों में से एक हैं।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)