OMG: इन दो बहनों ने शुरू किया ‘ताजी हवा’ बेचने का स्टार्टअप, जानिए कितनी है कीमत

0
335

जिनिंग: अगर आपको कोई हवा बेचने वाला मिल जाए तो आप उस व्यक्ति को पागल ही समझ लें, लेकिन ये सच लोग ताजी हवा को 150 रूपये में बेच रहे हैं। हैरानी हुई, इस खबर की सच्चाई दरअसल चीन के जीनिंग शहर से शुरू होती है। जहां दो बहनें रोजाना सड़क पर आकर लोगों को 150 रूपये का ताजी हवा का पैकेट लोगों को बांट रही हैं। ये ही नहीं चीन के लोग इसको खुशी-खुशी खरीद भी रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन में पैकेट में फ्रेश हवा बेचे जाने का मामला सामने आया है। जिनिंग में रहने वाली दो बहनें रोजाना सड़क किनारे पैकेट में ताजी हवा भरकर लोगों को बेच रही हैं। एक पैकेट की कीमत 150 रुपये है। दोनों बहनों से इस तरह हवा बेचने का कारण पूछा तो उन्होंने बताया चीन जिस तरह तरक्की कर रहा लेकिन दूसरी तरह चीन में प्रदूषण भी बहुत बढ़ रहा है जिसपर किसी का ध्यान नहीं जा रहा। ऐसे में हम दोनों बहनों ने मिलकर ताजी हवा बेचने का स्टार्टअप शुरू किया है।

ये भी पढ़ें: हनीप्रीत मिली, 3 राज्यों की पुलिस जिसे ढूढ़ नहीं पाई वो काम एक रिपोर्टर ने कर दिखाया

खबरों की मानें तो दोनों बहनों ने करीब 100 पैकेट बेच दिए हैं। इनमें भरी हवा तिब्‍बत के पहाड़ी इलाकों से लाई गई है। हवा को पैकेट में भरने का मैकेनिज्‍म क्‍या है यह अभी नहीं पता चल पाया। परंतु इतना जरूर है इन दोनों चाइनीज लड़कियों का यह आइडिया ट्रेंड में आ गया है। इनका मानना है कि वो ये सब पैसे के लिए नहीं कर रहीं, बल्‍िक लोगों को बढते प्रदूषण के प्रति आगाह कर रहीं।

ये भी पढ़ें: ये कैसा रिवाज, 18 महीने के बच्चे को सुला दिया अंगारों पर, देखते रहे लोग तमाशा

चीन की आबादी बहुत ज्‍यादा है, जिसके चलते ज्‍यादा वाहन चलते हैं और वायु प्रदूषण का खतरा रहता है। ऐसे में लोगों को सांस लेने के लिए स्‍वच्‍छ हवा नहीं मिल रही। आपको बता दें कि इससे पहले भी कनाडा की एक कंपनी ने ताजी हवा बेचना शुरु किया था। यह कंपनी भी पहाड़ों से हवा भरकर लाती थी और उन्‍हें पैकेट में भरकर बेचती थी।

अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें: 

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)