Jio भी इस कंपनी के आगे फेल, सिर्फ 20 रूपये में मिल रहा है 1GB डाटा

0
431

नई दिल्ली: क्या आपने वाईफाई डब्बे का नाम सुना है, इन दिनों जियो से ज्यादा इसे पसंद किया जा रहा है। दरअसल, ये बेंगलूूरू की एक प्राइवेट कंपनी है। जो पिछले साल बाजार में उतरी है। जियो से ज्यादा ये अब अपने सस्ते प्लान के लिए जाना जा रहा है। वाई-फाई डब्बा के प्लान के बारे में बात करें तो इसमें 2 रुपये में 100 MB डेटा, 10 रुपये में 500 MB डेटा और 20 रुपये में 1 GB डेटा दे रहा है। इस प्लान की वैलिडिटी 24 घंटे है। यहां खास बात यह है कि टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो 19 रुपये में 150 MB डेटा और 52 रुपये में 1 GB डेटा दे रही है। इसलिए धीरे-धीरे लोग वाईफाई डिब्बे की तरफ खींचे चले जा रहे है।

कंपनी के मुताबिक, 100-200 मीटर के रेडियस में 50 MBPS की स्पीड से इंटरनेट दिया जाता है। एक साल पुराने इस स्टार्टअप ने फिलहाल 350 राउटर्स लगाये हैं और कंपनी का दावा है कि इसके 1,800 कनेक्शन रिक्वेस्ट वेटिंग में हैं। इसके लिए वाईफाई डब्बा ने लोकल केबल ऑपरेटर्स के साथ पार्टनरशिप की है।

बहरहाल, इस कंपनी का डेटा आपको प्रीपेड टोकन के रूप में मिलेगा जो छोटी दुकानों और चाय के स्टॉल पर उपलब्ध होगा। टोकन देखने में वैसा ही है, जैसा पहले मोबाइल का टॉप-अप वाउचर आता था। इसे स्क्रैच कर कोड दर्ज करना है। इसके बाद आपके नंबर पर OTP आयेगा, जिससे आप कंपनी के पेज पर लॉग इन कर सकते हैं। वैलिडिटी या डेटा खत्म होते ही आप लॉग आउट हो जायेंगे।

आपको बता दें खबर थी कि इस साल की शुरुआत में सरकारी एजेंसी सी-डॉट की तरफ से कहा गया कि सरकार छोटे दुकान और रेहड़ी में वाईफाई डिवाइस लगाने की तैयारी कर रही है। फिलहाल ऐसा कुछ होता नहीं दिख रहा है। खैर, अभी आप बाकी बातें छोड़े और वाईफाई डब्बे के बारें में सोचें।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)