शिखर धवन के बाद अब ये खिलाड़ी हुआ विश्वकप से बाहर, मयंक अग्रवाल को मिल सकता है मौका

0
417

खेल डेस्क: भारत के ऑलराउंडर विजय शंकर चोट के चलते वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया जा सकता है। दाएं हाथ के बल्लेबाज मयंक घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक की तरफ से खेलते हैं। आपको बता दें, इससे पहले शिखर धवन अंगूठे में फ्रैक्चर के कारण वर्ल्ड कप से बाहर हो गए थे।

धवन की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया गया था। शिखर 9 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। इसके चलते वे पाकिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेल पाए थे।

कैसे चोटिल हुए विजयशकंर-
विजय शंकर को प्रैक्टिस सेशन के दौरान पैर के अंगूठे में चोट लगी थी। हालांकि, इस चोट को ज्यादा गंभीर नहीं बताया गया था। बुमराह ने बताया था ये ज्यादा गंभीर चोट नहीं है। इसके बाद वे अफगानिस्तान के खिलाफ टीम में भी शामिल किए गए थे।

बीसीसीआई ने बताया कि बाएं पैर की एड़ी में नॉन डिस्प्लेस्ड फ्रैक्चर हुआ है। इसे ठीक होने में कम से कम तीन हफ्तों का समय लगेगा। भारतीय टीम मैनेजमेंट ने शंकर की जगह मयंक अग्रवाल को रिप्लेसमेंट के तौर पर भेजने को कहा है। बता दें, भारतीय टीम रविवार को इंग्लैड से 31 रनों से हार गई थी। जिसकी चौतरफा आलोचना हुई। जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने ट्विटर पर टीम इंडिया की ड्रेस के नारंगी रंग को दोषी ठहराते हुए कहा कि ये सब भगवा रंग के चलते हुआ है।

ये भी पढ़ें:
1 जुलाई से इन 7 बदलावों से पड़ेगा आपके जीवन पर बड़ा असर, जानिए कहां क्या हुए बदलाव
ऋषभ पंत नम्बर 4 पर कैसे? रोहित शर्मा ने जो जवाब दिया वो वायरल हुआ, देखें Video
मुंबई हुई पानी-पानी, तस्वीरों में देखिए मुंबईवासियों की कैसी बढ़ी मुसीबतें
जम्मू कश्मीर में भीषण हादसा, 33 लोगों की मौत 22 घायल

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं