1 जुलाई से इन 7 बदलावों से पड़ेगा आपके जीवन पर बड़ा असर, जानिए कहां क्या हुए बदलाव

0
385

1 जुलाई यानी आज से देश में कई बदलाव हुए हैं जिनका असर तुरंत आपकी जेब पर पड़ने वाला है। आज से कई चीजें ग्राहकों के लिए एकदम सस्ती हो गई हैं तो कई चीजें मंहगी। तो चलिए सबसे पहले बात करते हैं कि 1 जुलाई से क्या-क्या मंहगा हो चुका है।

क्या हुआ महंगा

Paytm सर्विस
यदि आप Paytm का इस्तेमाल करते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि आज से पेटीएम मर्चेंट डिस्काउंट रेट (MDR) पास होगा। क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट पर 1 फीसद चार्ज लगेगा, डेबिट कार्ड के लिए 0.9 फीसद लगेगा और नेट बैंकिंग और यूपीआई ट्रांजेक्शन के लिए 12-15 रुपये लगेगा।

IndiGo टिकट कैंसल करने पर चार्ज हुआ महंगा
इंडिगो ने यात्रा की तारीख से 0 से 3 दिन के अंदर टिकट में बदलाव या कैंसल करने पर चार्ज में बदलाव किया है, जो कि अब 500 रुपये महंगा हो गया है। डॉमेस्टिक रूट्स के लिए जहां चार्ज 3,000 और 2,500 रुपये था, वहीं इस ऐलान के बाद 3,500 से 3,000 रुपये हो गया है।

महिंद्रा एंड महिंद्रा की कारें होंगी महंगी
1 जुलाई से महिंद्रा एंड महिंद्रा की कारें खरीदना 36,000 रुपये तक महंगा हो जाएगा। कंपनी कच्चे माल के दाम बढ़ने और नए सिक्योरिटी फीचर्स शामिल करने की वजह से दामों को बढ़ा रही है।

क्या हुआ सस्ता
अब जानते हैं उन चीजों के बारें में विस्तार से जो 1 जुलाई से आपकी जेब पर ज्यादा असर नहीं डालेगी। यानी उन चीजों पर जो सस्ती हुई हैं।

एसबीआई होम लोन
एसबीआई आज 1 जुलाई से रेपो रेट लिंक्ड होम लोन की पेशकश कर रहा है, जिसकी वजह से रेपो रेट बढ़ने पर लोन पर ब्याज बढ़ेगा और घटने पर ब्याज घटेगा। इसकी वजह से यह कैश क्रेडिट अकाउंट और ओवर ड्राफ्ट ग्राहकों के लिए 1 लाख रुपये से ज्यादा लिमिट के साथ ब्याज दर को भी कम करेगा। कैश क्रेडिट और ओवरड्राफ्ट ग्राहकों के लिए वर्तमान में रेपो-लिंक्ड लेंडिंग अरेट (RLLR) 8 फीसद है। एसबीआई के स्टेटमेंट के अनुसार, RBI की तरफ से 25 बीपीएस (बेस पॉइंट्स) में कटौती का बेनिफिट 1 जुलाई, 2019 से हमारे CC / OD (1 लाख रुपये से अधिक लिमिट) वालों के लिए लागू किया गया है।

LPG सिलेंडर हुआ सस्ता
आज से दिल्ली में नॉन-सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर (LPG) की कीमत 100 रुपये कम होगी। इंडियन ऑयल के अनुसार, नॉन-सब्सिडी वाला एलपीजी गैस सिलेंडर अब 637 रुपये प्रति सिलेंडर में उपलब्ध होगा। IOC ने कहा कि दिल्ली में नॉन-सब्सिडी वाले एलपीजी की कीमत में 100.50 रुपये कम होगी। 1 जुलाई 2019 को सिलेंडर की नई कीमतें लागू होंगी।

BSBD अकाउंट
1 जुलाई से बेसिक सेविंग बैंक अकाउंट (BSBD अकाउंट) के नियम में बदलाव हो रहे हैं। बेसिक अकाउंट वाले ग्राहकों को चेक बुक और अन्य सर्विस मिलेंगी। ऑनलाइन बैंकिंग ट्रांजेक्शन पर चार्ज नहीं लगेगा। सरकारी स्कीम का पैसा चेक से निकालने, जमा करने के लिए कोई चार्ज नहीं होगा।

RTGS और NEFT से फंड ट्रांसफर
भारतीय रिजर्व बैंक ने आज से RTGS और NEFT के जरिए फंड ट्रांसफर पर सभी चार्ज हटाने का फैसला किया। आरटीजीएस के जरिए मोटी रकम ट्रांसफर की जाती है जबकि एनईएफटी के जरिए 2 लाख रुपये तक की अधिकतम सीमा में पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:
ऋषभ पंत नम्बर 4 पर कैसे? रोहित शर्मा ने जो जवाब दिया वो वायरल हुआ, देखें Video
मुंबई हुई पानी-पानी, तस्वीरों में देखिए मुंबईवासियों की कैसी बढ़ी मुसीबतें
जम्मू कश्मीर में भीषण हादसा, 33 लोगों की मौत 22 घायल

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now