माउंट एवरेस्ट को भी ढंक सकता है दुनिया का सबसे लंबा वेडिंग गाउन, देखिए तस्वीरें

0
490

शादी ब्याह में सबसे ज्यादा टेंशन का काम दुल्हा और दुल्हन के कपड़ों को लेकर होता है, ऊपर से लेकर नीचे तक सब मैचिंग चाहिए। अब हम आपको ऐसी खबर बताते जा रहे हैं जहां दुल्हन के लिबास ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवा लिया।

दरअसल, फ्रांस ने दुनिया की सबसे लंबी वेडिंग ड्रेस तैयार की है। इस ड्रेस की लंबाई 8,095 मीटर के करीब है। इस ड्रेस को वहीं की डायनामाइट प्रोजेक्ट्स नाम की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी ने 15 वालंटियर्स के साथ मिलकर दो महीने में तैयार किया है। इसके लिए उन्होंने पहले तो ड्रेस के अलग-अलग हिस्सों को बनाया। बाद में उन्हें साथ में जोड़ दिया।

इस ड्रेस को बनाने के बाद उन्होंने पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया। इससे पहले बनी दुनिया की सबसे लंबी ड्रेस 1,203.9 मीटर की थी। इस ड्रेस का उद्घाटन फ्रांस के कॉड्री शहर में किया गया। फ्रांस का ये शहर कपड़ों में लगाई जाने वाली लैस बनाने के लिए काफी प्रसिद्ध है। इस ड्रेस की पूरी नाप लेकर गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के अधिकारियों ने कंपनी को ये सर्टिफिकेट दिया।

romanian_bride_breaks_new_ground_in_making_extralong_dress_trains_640_09

वैसे इतनी लंबी ड्रेस को बनाने के पीछे का मकसद भी बड़ा खास है। इस ड्रेस को कई हिस्सों में काटकर बेचा जाएगा और इससे एनजीओ के लिए फंड इकट्ठा किया जाएगा। इस वेडिंग ड्रेस की तस्वीर को गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के पेज से पोस्ट किया गया जिसमें साथ में लिखा गया कि ये है दुनिया की सबसे बड़ी वेडिंग ड्रेस ट्रेन जो लगभग पूरा माउंट एवरेस्ट ढंक सकती है।
worlds-longest-wedding-dress

अब आप अपने शादी के लिबास को छोड़िए और इन तस्वीरों को देखिए जो आपको हैरान कर देगी कि लोग कपड़ों के साथ भी अजीबोगरीब कारनामे कर के गिनीज बुक में नाम दर्ज करवा चुके हैं।

देखें अन्य तस्वीरें-
wedding-dress-train

Longest-wedding-dress-train-collage_tcm25-506089

ये भी पढ़ें:
स्मृति ईरानी को सीएम बना सकती है बीजेपी, इन नामों की भी चर्चा जारी
सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ – दो अभिनेत्रियाँ गिरफ्तार
Video: पहली बार बिगबॉस को आया गुस्सा, बस एक सदस्य को छोड़कर पूरे घर को मिली ये खतरनाक सजा
लड़के अपनी गर्लफ्रेंड की ये 4 इच्छाएं कभी नहीं करते पूरी…
2017 की झलकियां: साल के 8 बड़े चर्चित अपराध, जिनसे दहल गया था देश
सिर्फ 25 दिसंबर तक Jio यूजर्स उठा सकते हैं इस धमाकेदार ऑफर का फायदा
क्यों हो रही है पीएम मोदी से ज्यादा राहुल की हार की चर्चा, जहां उठाया ‘नीच मुद्दा’ वहीं हुई बल्ले-बल्ले

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)