मीका सिंह पर लगाया AICWA ने बैन, जानिए किस कारण झेलना पड़ रहा है विरोध?

0
519

बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) अपने एक परफॉर्मेंस की वजह से मुश्किलों में फंस गए हैं। दरअसल मीका सिंह (Mika Singh) पर ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने बैन लगा दिया है। पिछले दिनों मीका सिंह का एक पाकिस्तानी शादी में परफॉर्मेंस देनी की एक वीडियो वायरल हुई। जिसके बाद भारत में विवाद पैदा हुआ।

एसोसिएशन के प्रेसिडेंट सुरेश श्यामलाल गुप्ता ने कहा, “मीका के मूवी प्रोडक्शन हाउस, म्यूजिक कंपनी और ऑनलाइन कंटेंट प्रोवाइडर के साथ उनके सभी कॉन्ट्रैक्ट्स को बॉयकॉट करने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा एसोसिएशन ने मीका की सभी फिल्मों, गाने और एंटरटेनमेंट कंपनी के साथ काम करने पर भी रोक लगाने का फैसला किया है।

सुरेश श्यामलाल गुप्ता ने कहा, “ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) इस बात का ध्यान रखेगा कि इंडस्ट्री में कोई भी मीका सिंह के साथ काम नहीं करेगा। अगर कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ लीगल एक्शन लिए जाएंगे और उसे कोर्ट में पेश होना होगा।”

उन्होंने कहा, “जब दोनों देशों के बीच का तनाव अपने चरम सीमा पर है, उस समय में मीका ने देश के गौरव से बढ़कर पैसों को ज्यादा अहमियत दी।” इस वजह से उनपर बैन लगाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: रैपर हार्ड कौर ने PM मोदी और गृहमंत्री शाह को कहे अपशब्द, देखें Video

क्या है पूरा मामला
पिछले दिनों मीका सिंह का एक वीडियो सामने आया था। वीडियो में वो पूर्व राष्ट्रपति जनरल (सेवानिवृत्त) परवेज मुशर्रफ के रिश्तेदार की शादी में परफॉर्म करते नजर आए थे। तमाम लोगों ने मीका की परफॉर्मेंस पर नाराजगी जताई। फैन्स ने मीका को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल भी किया और फिल्म इंडस्ट्री से मीका पर बैन लगाने की मांग की थी। आपको बता दें, भारत-पाकिस्तान के बीच पुलवामा हमले और धारा 370 के निरस्त किए जाने के बाद तनाव कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है। हालांकि इससे पहले हुए उरी हमले से ही भारत का रूख पाकिस्तान के कड़ा हो चुका था।

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं