कौन है Orry, दुनिया जानना चाहती है? अंबानी संग कनेक्शन से प्रोफेशन तक जानें सबकुछ

ओरी कौन हैं, दुनिया जानना चाहती है?''इस पर सारा ने कहा, ''वह कई चीजों में माहिर इंसान हैं, वह वाकई मजाकिया इंसान हैं।''

0
321

इन दिनों इंडस्ट्री में कोई चर्चा में है तो वह एक नाम ओरहान अवात्रामणि (Orhan Awatramani) उर्फ ओरी (orry) यह ऐसा शख्स है जिसके बारें में इंटरनेट पर लगातार सर्चिंग चालू है। वैसे तो ओरहान लगभग हर स्टारकिड के साथ नजर आ चुके हैं। हाल ही में दीपिका पादुकोण, करीना, कैटरीना और यहां तक की अंबानी फैमिली के साथ की तस्वीरें जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया और एक बार फिर लोगों को यह पूछने पर मजबूर कर दिया कि वास्तव में उनका पेशा क्या है, जिसकी वजह से हर सेलेब उनका दोस्त है।

लगभग हर बॉलीवुड पार्टी और बड़े इवेंट्स में नजर आ ही जाते हैं। हाल के महीनों में उन्होंने स्पष्ट रूप से एक सोशल मीडिया सेंसेशन, फैशन आइकन और जेट-सेटिंग ट्रैवलर का दर्जा हासिल कर लिया है।

सोशल मीडिया स्टार्स के साथ उनकी वेकेशन, आउटिंग और पार्टीज की वजह से उनके बारे में हर कोई जानना चाहता है। चलिए हम आपको उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में कुछ अनुसनी बातें बताते हैं, जिनके बारे में शायद अब तक आप नहीं जानते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Orhan Awatramani (@orry1)

ये भी पढ़ें: ‘मेरे महंगे हीरे और गिफ्ट्स वापस नहीं किए, दीपिका पादुकोण के एक्स बॉयफ्रेंड का आरोप

कौन है ओरी
ओरहान अवात्रामणि का जन्म 2 अगस्त 1999 को हुआ था। 6 नवंबर 2023 तक ओरी सिर्फ 24 साल के हैं और उन्होंने खुद को ग्लैमर इंडस्ट्री में एक प्रसिद्ध नाम के रूप में कैसे स्थापित किया है, यह काफी प्रेरणादायक है। ओरी के फैमिली बैकग्राउंड के बारे में बात करें, तो वह एक अमीर और प्रभावशाली परिवार से हैं। उनके पिता जोर्ज अवात्रामणि हैं और उनकी मां का नाम शाहनाज़ अवात्रामणि हैं। ओरी के एक भाई भी हैं, जिनका नाम कबीर अवात्रामणि है, जो न्यूयॉर्क में ‘सोलिस हेल्थ’ के पीआर विभाग के प्रमुख हैं।

ये भी पढ़ें: Happy Diwali के इन 7 मैसेज के जरिए अपनों को दीजिए बधाई..

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Orhan Awatramani (@orry1)

क्या काम करते हैं ओरी
ओरहान अवात्रामणि (ओरी) वर्तमान में ‘रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड’ के चेयरपर्सन ऑफिस में एक स्पेशल प्रोजेक्ट मैनेजर के रूप में काम करते हैं। अपनी कॉर्पोरेट भूमिका से परे, ओरी एक लोकप्रिय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं, जिनके इंस्टाग्राम हैंडल पर 481K फॉलोअर्स का एक बड़ा फैनबेस है।

कई रिपोर्टों के अनुसार, एक प्रोजेक्ट मैनेजर होने के अलावा, ओरी के पास कई काम हैं, क्योंकि वह कथित तौर पर एक मॉडल, क्रिएटिव डायरेक्टर, स्टाइलिस्ट, एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट, गीतकार और फैशन इन्फ्लुएंसर के रूप में भी काम करते हैं।

ये भी पढ़ें: मां बनी भक्षक, 3 बच्चों पर गड़ासे से किया हमला, एक की गई जान….पढ़े पूरी खबर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Orhan Awatramani (@orry1)

ओरी ने न्यूयॉर्क के प्रतिष्ठित ‘पार्सन्स स्कूल ऑफ डिजाइन’ से फाइन आर्ट और कम्यूनिकेशन डिजाइन में ग्रेजुएशन किया है। ‘कॉस्मोपॉलिटन इंडिया’ के साथ एक साक्षात्कार में, जब ओरी से पूछा गया कि लोग उनके लगभग सभी इंस्टाग्राम पोस्ट में उनके पेशे के बारे में लगातार पूछ रहे हैं, तो उन्होंने काफी दार्शनिक जवाब दिया। ओरहान अवात्रामणि ने कहा कि वह अपने शरीर, दिमाग और आत्मा पर काम कर रहे थे। उन्होंने कहा था, “मैं खुद पर काम कर रहा हूं। मैं जिम जा रहा हूं, मैं बहुत आत्म-चिंतन कर रहा हूं। कभी-कभी मैं योग कर रहा हूं, मुझे मालिश मिलती है। तुम्हें पता है! मैं काम कर रहा हूं।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Orhan Awatramani (@orry1)


ये भी पढ़ें:  नेटफिलिक्स पर ‘The Archies’ का ट्रेलर हुआ out, खुशी कपूर ने बनाया दिवाना, सुहाना दिखी धीमी

आपको बता हाल ही में जारी हुए करण जौहर के शो कॉफी विद करण में सारा और अनन्या से पूछा गया कि ये ओरी करता क्या है? ‘ओरी कौन हैं, दुनिया जानना चाहती है?”इस पर सारा ने कहा, ”वह कई चीजों में माहिर इंसान हैं, वह वाकई मजाकिया इंसान हैं।” वहीं, उनके साथ शो में शामिल हुईं एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने कहा, “मुझे लगता है कि वह ‘पसंद किए जाने वाले, लेकिन गलत समझे जाने’ वाले व्यक्ति हैं। वह कैप्शन देने में अच्छे हैं, इसलिए मैं उनसे कैप्शन मांगती रहती हूं। वह क्या करते हैं, यह तो नहीं जानती, लेकिन वह खुद पर काम करते हैं।”

अगर आपको ये खबर पसंद आई तो शेयर जरुर करें।


हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)


ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहांक्लिक करें.. इसके अलावा आप हमेंफेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्रामऔरयूट्यूबचैनल पर फॉलो कर सकते हैं।