तेज गेंदबाज ने लिया 85 साल की उम्र में संन्यास, करियर रिकॉर्ड देखकर उड़ जाएंगे होश

0
523

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज सेसिल राइट 85 साल की उम्र में क्रिकेट को अलविदा कह रहे हैं। उन्होंने मंगलवार को बताया कि वे 7 सितंबर को अपना आखिरी मुकाबला खेलेंगे। राइट ने जमैका के लिए गैरी सोबर्स और वेस हॉल जैसे दिग्गजों के खिलाफ प्रथम श्रेणी मैच खेला था। इसके बाद 1959 में इंग्लैंड चले गए। तीन साल बाद सेंट्रल लैंकशायर लीग में क्रोमप्टॉन के लिए पेशेवर क्रिकेटर के तौर पर अपना करियर शुरू किया। इसके बाद उन्होंने यहीं बसने का फैसला किया।

राइट ने अपने 60 साल के करियर में 7000 हजार से ज्यादा विकेट लिए। एक वक्त ऐसा आया जब उन्होंने पांच सेशन में 538 विकेट लिए थे। उस वक्त उन्होंने औसतन एक विकेट प्रत्येक 27 बॉल पर लिया था।

राइट ने कहा, “मुझे नहीं पता मेरा करियर इतना लंबा कैसे चला। मैं इस बारे में कुछ नहीं कह सकता। पर इतना कह सकता हूं कि मैं कुछ भी खा लेता था, लेकिन कभी ज्यादा शराब नहीं पीता। हां कभी-कभी बीयर जरूर पीता था। इसके अलावा, मुझे लैंकशायर का खाना बहुत पसंद है। इस उम्र में भी मैं इसलिए फिट हूं, क्योंकि मैं रोज एक्सरसाइज करता हूं।”

ये भी पढ़ें:
इन दुकानों पर आज से सिर्फ 1 रुपये में मिलेगा सैनेटरी पैड
मलाइका-अर्जुन की ने शेयर की फोटो तो बॉलीवुड सितारों ने लगा डाली क्लास, देखें तस्वीरें
वायरल वीडियो से पॉपुलर हुई बूढ़ी महिला को मिला अब सलमान खान का साथ

दो गर्लफ्रेंड से रचाई शादी, दिया दहेज…और फिर जो हुआ उसने दिल जीत लिया, देखें Video
राहुल गांधी की नादानी को क्या सच में पाकिस्तान ने बनाया अपना हथियार!

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now