बादाम और रोज़ कुल्फी रेसिपी

0
1502

इन दिनों रमजान का महीना भी है और गर्मी का सीजन भी। ऐसे अगर कुछ ठंडा-ठंडा मिल जाए तो क्या कहना। इस समर और त्यौहार सीजन में हम आपके लिए स्पेशल कुल्फी रेसिपी लेकर आए हैं। रेसिपी बादाम और रोज कुल्फी बनानी की है। जिसकी विधि और साम्रगी नीचे दी है। बता दें ये साम्रागी चार लोगों के हिसाब से बताई गए है।

साम्रागी-
4 कप फुल क्रीम दूध

1/2 कप चीनी

1/4 टीस्पून केसर

½ कप बादाम का चूरा

¼ कप गुलाब के सूखे पत्ते

विधि:
एक पैन में दूध डालें और कम आंच पर उबलने के लिए रख दें। दूध को चलाते रहें ताकि यह बर्तन से लग न जाए। दूध को गाढ़ा होने तक उबलने दें। जब दूध आधे के करीब रह जाए तब इसमें बादाम पाउडर और चीनी डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें। अब इसे गैस से उतार लें। इस मिक्चर में सूखी हुई गुलाब की पत्तियां और केसर अच्छी तरह मिला लें।

ये भी पढ़ें: ऐसे घर पर बनाए बनाना केक

कुल्फी मिक्चर को पूरी तरह ठंडा होने दें। इसके बाद इसे कुल्फी मोल्ड्स में डाल दें या किसी छोटे बोल में कुल्फी बेटर जमने के लिए फ्रीजर में रख दें। कुल्फी पूरी तरह जम जाए तो फ्रीजर से बाहर निकाल कर डीमोल्ड करें। बादाम और रोज़ कुल्फी को बादाम फ्लेक्स से कोट कर सर्व करें।

ये भी पढ़ें:
केजरीवाल ने कहा-अगर मोदी सत्ता में वापस आए तो राहुल गांधी जिम्मेदार होंगे
World Of Dance: भारतीय डांस ग्रुप The Kings ने जीता अमेरिकन रियलिटी शो का खिताब
WhatsApp ला रहा है नोटिफिकेशन के लिए नया फीचर, ऐसे करना होगा इस्तेमाल
TIME के कवर पर PM मोदी को बताया-‘भारत को प्रमुख रूप से बांटने वाला’, पढ़ें क्या-क्या लिखा BJP के खिलाफ
2 महीने बाद खुलासा, बालाकोट एयर स्ट्राइक में 170 आतंकी मारे गए थे, पत्रकार का दावा

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं