इस मंगलवार इन पांच कामों से खुश होंगे हनुमान जी…

0
451

इस मंगलवार हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए पूजा-अर्चना में इन चीजों का विशेष ध्यान रखे..आपको ये भी बता दें अगर आप मांगलिक हैं और आपकी कुडंली में मंगल का प्रभाव है तो ये खबर आपके काम की है।

1.हनुमान जी को गुड़ और चने का भोग लगाना चाहिए। ध्यान रहे कि भोग लगाने के लिए गुड़ और चने को साबुत पान के पत्ते में रखना चाहिए।

2.मंगलवार और शनिवार को सुंदरकांड का पाठ करना बेहद उत्तम माना जाता है। सुंदरकांड का पाठ करने से पहले किसी निश्चित समय पर देशी घी का दीपक जलाकर सात पीपल के पत्ते हनुमानजी के चरणों में चढ़ाने चाहिए।

3.हनुमान जी को लाल रंग बेहद प्रिय है इसलिए मंगलवार को हनुमान जी को लाल रंग जैसे गुलाब का फूल चढ़ाना चाहिए। इससे बजरंग बलि प्रसन्न होते हैं।

4.हनुमान जी की पूजा कर रहे हैं तो पहले भगवान राम का ध्यान सबसे पहले करें। इसके अलावा जाप करना भी बेहद लाभकारी रहता है।

5.हनुमान जी की पूजा करते समय इन मंत्रों का जाप जरूर करें।
ॐ हनुमते नमः
ॐ वायु पुत्राय नमः
ॐ रुद्राय नमः
ॐ अजराय नमः
ॐ अमृत्यवे नमः
ॐ वीरवीराय नमः
ॐ वीराय नमः
ॐ निधिपतये नमः
ॐ वरदाय नमः
ॐ निरामयाय नमः
ॐ आरोग्यकर्त्रे नमः

इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य व सटीक हैं तथा इन्हें अपनाने से अपेक्षित परिणाम मिलेगा। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।