पुरूषों के झड़ते और पतले बालों के लिए एकदम परफेक्ट हैं ये 5 हेयरस्टाइल

0
3873

महिलाओं के लिए कई तरह के फैशन स्टाइल है लेकिन पुरूषों के लिए फैशन के स्टाइल बेहद कम है। वैसे पुरूष अपने स्टाइल की इतनी परवाह भी नहीं करते जितनी महिलाएं करती हैं। फिर भी जरूरी होता है कि पुरूष भी कभी-कभी कुछ अलग ट्राई करें।

यहां ऐसे ही यूनिक हेयरस्टाइल बताने जा रहे हैं उन पुरूषों के लिए जिनके वक्त से पहले ही बाल झड़ने या बाल सफेद होने लग गए हैं। इसके अलावा जिन पुरूषों को पतले बालों की शिकायत है जिसके चलते वह कुछ नया हेयरकट ट्राई नहीं कर पाते उनकी समस्या का समाधान भी हम लेकर आए हैं। तो चलिए बताते हैं साल 2019 के कुछ यूनिक हेयरस्टाइल के बारें में….

स्टाइलिश साइड स्वेप्ट

अगर आपको बालों के पतले होने की समस्या है तो इस हेयर स्टाइल को आसानी से अपनाया जा सकता है। ये हेयर स्टाइल आपके सिर पर बालों के भरे होने का अहसास दिलाती है। यही नहीं, सिर पर मौजूद बालों की लंबाई और चौड़ाई के साथ ही साइड्स में भी एक बैलेंस बनाती है। हालांकि कुछ लड़कों को ऐसा स्टाइल जल्दी से पसंद नहीं आता लेकिन अगर बाल कम है तो आपको ये लुक जरूर ट्राई करना चाहिए।

फ्लोई लेयर्ड लुक

अगर आपके पतले बाल तेजी से बढ़ते हैं तो टेंशन में बालों को कटवाने की जगह उन्हें बढ़ने दीजिए। कुछ समय बाद मेन पार्लर में जाकर फ्लोई लेयर्ड लुक में बालों को सेट करवा ​लीजिए। ये हेयरस्टाइल आजकल बॉलीवुड हीरो ने काफी फिल्मों में ट्राई किया है।

स्पाइकी साइड स्वेप्ट

ये हेयर स्टाइल काफी यूनिक है। इस हेयर स्टाइल का स्पाइकी और मैसी लुक आपको अलग हटके लुक देता है। अगर आपने अपना स्टाइल स्पाइकी रखा हुआ है तो बाल बनाते वक्त वैक्स का इस्तेमाल करते बाल बनाएं। ताकि आपका लुक कूल और डैशिंग लेंगे।

जैसी दाढ़ी वैसा हेयर स्टाइल

अगर बाल तेजी से झड़ने लगें तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप अच्छा ट्रीटमेंट ले सकते हैं। लेकिन इसके बावजूद भी आप घर के बाहर जाते समय एक अपना स्टाइल बना सकते हैं। दरअसल जिनके बाल तेजी से झड़ते हैं उनके लिए बेहतर विकल्प है कि ऐसी बियर्ड बढ़ाई जाए जो आपके बालों के लुक के साथ मैच करे।

मिलिट्री स्टाइल कट

इस स्टाइल में बालों को छोटा और सिर की त्वचा के करीब रखा जाता है। ये हेयर स्टाइल सिर में पतले बालों को दिखने से रोकती है। इस हेयर स्टाइल को रखने वाले पुरुष अगर चाहें तो वह स्टबल भी मेंटेन कर सकते हैं। इससे उनके सिर और चेहरे के बीच अच्छा संतुलन बनाने में मदद मिलेगी।

फैशन टिप्स के लिए ये भी पढ़ें-
ट्रेडिशनल साड़ी के साथ परफेक्ट हैं ये 21 इंडो-वेस्टर्न ब्लाउज़, देखें तस्वीरें
इस समर अलग-अलग तरह के पलाजों पैंट्स से अपने लुक को ऐसे बनाए स्टाइलिश

लाइफस्टाइल की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं।