Dhanteras 2023: धनतेरस के खास मौके पर इन मैसेज के जरिए अपनों को दीजिए बधाई..

अगर आप भी धनतेरस के खास मौके पर अपनों को मैसेज के माध्यम से बधाई देना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा मैसेज लेकर आए हैं।  

0
702

Dhanteras 2023 Wishes & Quotes in Hindi: 10 नवंबर, 2023 को धनतेरस मनाई जाएगी। धनतेरस अत्यंत महत्वपूर्ण त्योहार है क्योंकि इसमें धन, समृद्धि और दीर्घायु की प्रार्थना की जाती है। धनतेरस के पर्व को धनत्रयोदशी के नाम से भी जानते हैं। इस दिन भगवान कुबेर, धनवंतरि देव और लक्ष्मी जी की पूजा की जाती है। अगर आप भी धनतेरस के खास मौके पर अपनों को मैसेज के माध्यम से बधाई देना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा मैसेज लेकर आए हैं।  

आपके घर में धन की बरसात हो
शान्ति का वास हो
संकटों का नाश हो
लक्ष्मी का वास हो !
हैप्पी धनतेरस 2023

ये भी पढ़ें: जानें इस साल के धनतेरस का शुभ मुहूर्त, महत्व.. क्या खरीदें जिससे घर में आएगी शुभ समृद्धि

दीप जले तो रोशन आपका जहान हो
पूरा आपका हर एक अरमान हो
मां लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर
इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हों !
Happy Dhanteras 2023 !

ये भी पढ़ें: Dhanteras 2023: इस धनतेरह पर करें अपनी राशि के अनुसार शॉपिंग, नहीं होगी पैसे की तंगी

रोशनी का त्योहार आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां लाए
आपको धनतेरस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं !

पने जन्म काल से मृत्यु काल तक,
कमाई हुई इज्जत ही आपकी असली पूंजी है !
धनतेरस की हार्दिक बधाई !

दिलो में खुशियां, घर में सुख का वास हो
हीरे मोती सा आपका ताज हो
मिटे दूरियां, सब आपके पास हो
ऐसा धनतेरस आपका यह साल हो !
धनतेरस की शुभकामनाएं !

ये भी पढ़ें:धनतेरस से पहले सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट, चेक करें आपके शहर का ताजा रेट

श्री कुबेर मंत्र:
ॐ श्रीं ह्रीं दरिद्र विनाशनि धनधान्य समृद्धि देहि,
देहि कुबरे शंख विध्ये नमः
Happy Dhanteras 2023 !

धनतेरस का प्यारा त्योहार
जीवन में आपके लाए खुशियां अपार
माता लक्ष्मी विराजे आपके द्वार
सभी मनोकामनाएं हो आपकी स्वीकार
धनतेरस की हार्दिक बधाई !

खुशियां बरसे और घर में आए खुशहाली
इस धनतेरस  रौशन हो परिवार, रहे हरियाली
सफलता कदम चूमे, घर परिवार रहे समृद्धिशाली
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई

अगर आपको ये खबर पसंद आई तो शेयर जरुर करें।


हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)


ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहांक्लिक करें.. इसके अलावा आप हमेंफेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्रामऔरयूट्यूबचैनल पर फॉलो कर सकते हैं।