एनएसएस व्यक्तित्व विकास का पूर्ण मंच – डॉ. श्यामसुन्दर शर्मा

0
271

हनुमानगढ़। जंक्शन के सरस्वती कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एनएसएस के तहत एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्वयं सेविकओं ने महाविद्यालय प्रागंण की साफ सफाई, बागवानी की। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. श्यामसुन्दर शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना व्यक्तित्व विकास का पूर्ण मंच है। इसके द्वारा छात्राओं का चौमुखी विकास होता है। उन्होने बताया कि एक दिवसीय एनएसएस कैम्प के तहत स्वयंसेविकाओं ने महाविद्यालय परिसर की साफ सफाई कर पौधारोपण किया। शनिवार को आयोजित एनएसएस शिविर में दो ग्रुप में छात्राओं ने कार्य किया। एनएसएस प्रभारी सुलोचना बेनीवाल व प्रियंका तंवर ने एनएसएस के वर्ष पर्यन्त कार्यक्रमों की रूपरेखा बताते हुए एक दिवसीय शिविर में आयोजित होने वाले श्रमदान के बारे में जानकारी प्रदान की।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now