जिले का नाम रोशन करने वाली हर प्रतिभा हो सम्मानित

0
195
– अपने जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में बोले क्रिकेट एसोसिएशन सचिव धारणिया
हनुमानगढ़। जंक्शन स्थित विक्की प्रीमियम होटल में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव मनीष धारणिया का जन्मदिवस मनाया गया। इस मौके पर केक काटा गया। मौजूद नागरिकों ने धारणिया के दीर्घायु की कामना की गई। इस मौके पर कांग्रेस नेता अश्विनी पारीक ने कहा कि जबसे मनीष धारणिया राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव के पद पर नियुक्त हुए हैं तब से वे जिले भर के अंदर जितने भी बच्चों की प्रतिभाएं छुपी हैं उन्हें मंच पर लाने का विशेष योगदान रहा है। बच्चे भी आज खेलों के प्रति रुचि दिखा रहे हैं और हनुमानगढ़ जिले का नाम भी रोशन कर रहे हैं। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव मनीष धारणिया ने कहा कि हनुमानगढ़ में एक ऐसे संगठन की जरूरत है जो हनुमानगढ़ जिले में सरकारी नौकरी अथवा खेल की गतिविधियों में नाम रोशन करता है तो उसे सम्मान मिलना चाहिए। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि एक जिले के अंदर वे गए तो पता चला कि वहां हनुमानगढ़ जिले का नागरिक जिला कलक्टर है। इस पर उन्हें काफी निराशा हुई कि हमारे जिले का कलक्टर दूसरे राज्य में नौकरी कर रहा है और हमें पता ही नहीं। इसको लेकर उन्होंने अपने जन्मदिवस पर सभी साथियों को कहा कि जल्द से जल्द एक ऐसा संगठन बनाया जाए ताकि जो भी खिलाड़ी या बच्चा जिले का नाम रोशन करता है तो उसे सम्मानित किया जाए। इस मौके पर दिनेश दाधीच, विजय सिंह चौहान, चंद्रा चंद्रा, अर्चित अग्रवाल, मुकेश भार्गव, रतन राजपुरोहित, गुरदीप चहल, विकास रगेरा, विक्की बराड़, नवीन मिड्ढा, सोनू मीना, गुरप्रीत सिंह मौजूद थे

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now