जिलाध्यक्ष ने फीता काटकर किया शिविर का उद्घाटन ।

0
76

हनुमानगढ़। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आज बुधवार को हनुमानगढ़ जिले के गांव भोमपुरा में कैंप का आयोजन हुआ । कैंप का शुभारंभ जिला अध्यक्ष देवेंद्र पारीक व जिला प्रभारी अखिलेश प्रताप  सिंह ने फीता काटकर किया । शिविर में हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ भी दिलाई गई । वैन की एलईडी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री का फ्री रिकॉडिंग वीडियो संदेश प्रसारित किया गया ।

जिला अध्यक्ष देवेंद्र पारीक व प्रभारी अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि आमजन की जिंदगी को सुगम बनाने का संकल्प है,विकसित भारत संकल्प यात्रा,यह संकल्प यात्रा वंचितों के लिए जमीनी स्तर पर सामाजिक सुरक्षा चक्र सुनिश्चित कर रही है । प्रमुख योजनाओं से संबंधित गतिविधियों क्रीज, स्किट आदि में आमजन जोश एवं उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं । नाच गाकर खुशियां व्यक्त कर रहे हैं, जिससे इन शिविरों में आमजन के माध्य हर्षोल्लास का माहौल बन गया है । तहसीलदार हर्षिता मिड्डा ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जन सहभागिता के माध्यम से आमजन को भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरुक कर घर-घर, गांव-गांव जाकर लाभान्वित किया जा रहा है ।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष देवेंद्र जी पारीक मंडल अध्यक्ष फूसाराम गोस्वामी मंडल महामंत्री विजय सिंह राठौड़ शीशपाल सेन महिपाल धून्दवाल मंडल उपाध्यक्ष जगदीश जी नोखवाल गोरा सिंह दिनेश बिश्नोई व गुरप्रीत मान पतराम सिवर मांगीलाल सुथार पवन सिंह जोधा भागीरथ जी गोदारा हंसराज जी साव जयप्रकाश भाखर संतराम भाखर सुभेन्दर सिंह सुशील शारस्वत कलवंत सिंह खुमानाराम जी गोस्वामी बलबीर गोस्वामी महावीर गोस्वामी सरपंच पृथ्वीराज भारी,कृषि डॉ अनूप कुमार,ए.डी.ओ. हरिराम व गांव के गणमान्य लोग एवं गांव भोमपुरा के हजारों ग्रामीणों ने भाग लिया । इस मौके पर अतिथियों द्वारा गांव भोमपुरा के दो परिवारों को प्रधानमंत्री आवासीय योजना से लाभान्वित होने पर माला पहनाकर स्वागत किया व एक परिवार के टीबी की बीमारी से घर्षत परिवार को खाद्य सामग्री की किट भेज कि ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।