तमिलनाडु में ओखी तूफान की दस्तक, कन्याकुमारी में अबतक 4 लोगों की मौत

0
601

चेन्नई: तमिलनाडु के तटीय इलाके में सीजन का पहला तूफान ‘ओखी’ ने अपनी दस्तक दे दी है। मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, तूफान ओखी तमिलनाडु के तटीय इलाकों से दक्षिण में 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। जो धीरे-धीरे लक्षद्वीप की ओर बढ़ रहा है।  अगले 24 घंटे तक भारी बारिश जारी रह सकती है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए एनडीआरएफ की दो टीमें भेज दी गई हैं। वहीं 47 टीमों को अलर्ट पर रखा गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कन्याकुमारी में चार लोगों के मरने की खबर है। इसके साथ ही प्रशासन ने प्रभावित इलाकों में बचाव कार्य शुरू कर दिया है।

प्रशासन ने हाईअलर्ट जारी करते हुए 7 जिलों में स्कूल बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। इसके साथ ही तेजहवाओं के कारण स्थानीय जीवन जीवन प्रभावित रहा। खबर है कि प्रशासन उखड़े पेड़ों को हटाने का काम कर रहा है ताकि यातायात को सुचारू किया जा सके।  इस बीच दक्षिण तमिलनाडु के तिरूनेलवेली और तूतीकोरन और अन्य स्थानों पर भारी बारिश के साथ तेज हवायें चलीं जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया है।

तमिलनाडु स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट एजेंसी ने ट्वीट कर बताया कि यह दबाव अगले 12 घंटे में ओक्खी साइक्लोन के रूप में तब्दील हो जाएगा और फिर लक्षद्वीप, तमिलनाडु और केरल में दस्तक दे सकता है। ट्वीट में ये भी कहा गया है कि गुरूवार शाम तक ये तूफान भीषण रूप ले सकता है।

ये भी पढ़ें-

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)