जिले में 6 कोरोना पॉजिटिव मतदाताओं ने भी किया मतदान

0
291
हनुमानगढ़। पंचायत आम चुनाव के अंतर्गत संगरिया पंचायत समिति की 26 ग्राम पंचायतों में हुए पंच-सरपंच चुनाव में 6 कोरोना पॉजिटिव मतदाताओं ने भी वोट दिया।रिटर्निंग अधिकारी मांगीलाल ने बताया कि 26 ग्राम पंचायतों में कुल 8 कोरोना पॉजिटिव मतदाता थे। जिनमें से 6 ने मतदान किया। मतदान करने वाले छह कोरोना पॉजिटिव मतदाताओं में से 03 ने मानकसर,02 ने संतपुरा और एक ने बुगलांवाली ग्राम पंचायत के अंतर्गत मतदान किया। फतेहपुर और नगराना के एक-एक कोरोना पॉजिटिव मरीज ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया। श्री मांगीलाल ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मतदाताओं से मतदान के दौरान आयोग के निर्देशानुसार पूरी सावधानी बरती गई। मतदाता को पीपीई किट पहनाने के साथ साथ हाथों में दस्ताने और मुंह पर मास्क लगवाया गया। साथ ही मतदान के दौरान मेडिकल की टीम भी वहां मौजूद रही।  गौरतलब है कि आयोग के निर्देशानुसार कोरोना पॉजिटिव के अंगूली पर स्याही लगाने और पहचान के लिए मास्क हटाने की बाध्यता नहीं थी। लिहाजा कोरोना पॉजिटिव मतदाता की अंगूली पर ना तो स्याही लगाई गई और ना ही मास्क हटवाया गया। कोरोना पॉजिटिव मतदाताओं के मतदान के दौरान मेडिकल की पूरी टीम भी वहां मौजूद रही। उन्ही की देखरेख में कोरोना पॉजिटिव मतदाता से सबसे आखिर में मतदान करवाया गया। आपको बता दें कि निर्वाचन आयोग ने कोरोना पॉजिटिव मरीजों को भी मतदान करने की छूट देते हुए उन्हें सबसे आखिर में मतदान करवाने के निर्देश जारी किए थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।