सभी मतदान केन्द्रों पर की गई कोविड गाइडलाइन की सख्ती से पालना

0
369

हनुमानगढ़। पंचायत आम चुनाव 2020 के अंतर्गत जिले की संगरिया पंचायत समिति की 26 ग्राम पंचायत में हुए पंच-सरपंच चुनाव में इस बार राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कोविड गाइडलाइन की पालना सभी मतदान केन्द्रों पर होती नजर आई। सुबह से ही मतदान केन्द्रों पर लंबी लंबी लाइन लगी हुई थी। लेकिन खास बात ये कि सभी मतदाताओं को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाई गई। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जाकिर हुसैन ने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों पर कोविड गाइडलाइन की सख्ती से पालना के निर्देश दिए गए थे। लिहाजा सभी मतदान केन्द्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ साथ मतदान केन्द्र के एंट्री पोइंट पर प्रत्येक मतदाता को हाथ सैनेटाइज करवाने के साथ साथ थर्मल स्कैनिंग की गई। साथ ही दिव्यांग मतदाताओं के लिए प्रत्येक पोलिंग स्टेशन पर व्हील चेयर की व्यवस्था की गई थी। जिस पर बुजुर्ग व दिव्यांगों को लेकर मतदान के लिए लाने-ले जाने के लिए स्काउट गाइड के वोलेटिंयर्स लगाए गए थे।
मतदान के दौरान दिखे लोकतंत्र के अलग अलग रंग-
पंचायत आम चुनाव में लोकतंत्र के विभिन्न रंग मतदान के दौरान देखने को मिले। ढाबां में तो 103 वर्षीय मतदाता श्री लालसिंह मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे। उन्हें व्हील चेयर पर मतदान केन्द्र तक पहुंचाया गया। वहीं अन्य बुजुर्गों और दिव्यांगों को भी व्हील चेयर पर मतदान के लिए लाया- ले जाया गया। साथ ही प्रत्येक पोलिंग बूथ पर छाया-पानी की पर्याप्त व्यवस्था की गई थी। गौरतलब है कि संगरिया पंचायत समिति की 26 ग्राम पंचायत पर पंच सरंपच चुनाव को लेकर कुल 136 पोलिंग स्टेशन बनाए गए।
—————

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now