अम्बेडकर जंयती पर सयुंक्त रूप से होगा भव्य शोभायात्रा का आयोजन

0
66

हनुमानगढ़। टाउन के स्थानीय अम्बेडकर भवन में डॉ. बी.आर. अम्बेडकर संघ हनुमानगढ़ टाउन, डॉ. अम्बेडकर नवयुवक संघ हनुमानगढ़ जंक्शन व समस्त सामाजिक संगठनों के पदाधिकारीयों व समाज के गणमान्य नागरिकों की बैठक व्यवस्थापक पवन मौर्य की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में डॉ. अम्बेडकर की 133 वीं जयंती पर टाउन व जंक्शन में संयुक्त रूप से भव्य शोभा यात्रा निकालने को लेकर सहमति प्रदान की। बैठक में तय किया गया कि शोभा यात्रा अम्बेडकर भवन जंक्शन से प्रारम्भ होकर मुख्य मार्गाे से होते हुऐ अम्बेडकर पार्क टाउन में  समापन करनें पर सहमती बनी। विनोद कण्डा नें बताया की दोनों शहरों में आपसी सहमती बननें से शोभा यात्रा ऐतिहासिक होगी और जिसमें क्षेत्र के हजारों की संख्या में अम्बेडकलवादी भाग लेगें।

कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी की समारोह में भारी संख्या में जनता आमंत्रित हो, इस शोभायात्रा को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखनें को मिला। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विनोद कण्डा, पवन मौर्य, संतलाल रेगर, रोहित जावा, मांगीलाल रेगर, डॉ. शांतिलाल जावा, एडवोकेट प्रेमराज नायक, महावीर सहजीपुरा, निखिल बीबान, पोखर मेव, गोविंद राम, एडवोकेट अरूण कण्डा, बनवारीलाल नायक, एडवोकेट दलीप बसेर, विनोद चावंरिया, कमल कुमार, ताराचंद नायक, महावीर नायक, सतपाल जोंगपाल, बहादुर सिंह, कन्हैया लाल, बाबुलाल, रामावतार, अनिल कुमार, महेंद्र कुमार, रवि कुमार, राहुल कुमार, रघुवीर, पुरुषोत्तम आदि उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।