शाहपुरा में आओ भागीरथ बने अमृतम जलम अभियान में मानव श्रृंखला के सैकड़ो हाथों ने किया श्रमदान

0
109

संवाददाता शाहपुरा- शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा जिला मुख्यालय के पिवणीया तालाब के मणाघाट पर महावीर मीणा के आह्वान पर आओ भागीरथ बने अमृतम जलम के अभियान के तहत संत ,पूर्व मंत्री, नेता, प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी एवं स्काउट गाइड,सामाजिक संगठन एवं आम जन अभियान का हिस्सा बने और घाटों के आसपास एवं पानी में तैर रही गंदगी को तगारी फावड़ा झाड़ू जेली,हाथों आदि से श्रमदान के माध्यम से स्वच्छ किया जानकारी के अनुसार अमृतम जलम अब भागीरथ बनी अभियान के तहत शाहपुरा के पिवणीया तालाब जलाशय के किनारो पर एवं आसपास के पानी एवं घाटों पर अपशिष्ट कचरा आदि को हटाकर जलाशय को स्वच्छ किया मंगलवार को प्रातः दर्जनों स्वयंसेवकों स्काउट गाइड धार्मिक राजनीतिक संस्थाएं अधिकारी कर्मचारी आदि ने श्रमदान करने के लिए लाइन लगाकर मानव श्रृंखला चैन बनाकर जलाशय को स्वच्छ करने की मुहिम का हिस्सा बने एवं जल को स्वच्छ रखने की एवं जल बचाने की शपथ लेते हुए तलाब के आसपास से साफ सफाई करते हुए जलाशय को स्वच्छ किया एवं अमृतम जलम अभियान के भागीरथी बने इस मौके पर संत निर्मल राम संत राम विश्वास पूर्व मंत्री गोपाल केसावत हनुमान धाकड़ मोहन रेगर सुरेश चंद्र घुसर, विट्ठल शर्मा मुकेश लोहार देवीलाल बेरवा उपखंड अधिकारी पुनीत कुमार गेलडा, पुलिस उपअधीक्षक महावीर प्रसाद शर्मा , तहसीलदार राम किशोरजांगिड़ पुलिस निरीक्षक राजकुमार नायक, जिला परिवहन अधिकारी सुरेंद्र सिंह गहलोत, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी भानु प्रताप सिंह राणावत, नगर पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी बिजली विभाग सहायक अभियंता धर्मराज बैरवा,आबकारी निरीक्षक मनीष वर्मा, महाविद्यालय प्राचार्य रामावतार मीणा, सचिव स्काउट संघ उर्मिला पाराशर,महिला बाल विकास सीडीपीओ कुशल सिंह राणावत,लॉक परियोजना प्रबंधक अधिकारी शिवप्रकाश ट्रेलर,एसबीआई बैंक मैनेजर विक्रम मीणा, क्षेत्रीय वन अधिकारी थानमल परिहार, विश्राम मीणा, , सार्वजनिक निर्माण विभाग सहायक अभियंता पुखाराम चौधरी, जलदाय विभाग सहायक अभियंता शिवराज भील, सिंचाई विभाग कनिष्ठ अभियंता ललित टांक, चंबल विभाग सहायक अभियंता मयंक शर्मा सहित कस्बे वासी अमृतम जालम भागीरथ बनो अभियान का हिस्सा बने।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now