कृषि पर्यवेक्षक खेमराज मीणा ने दी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जानकारी

0
292

संवाददाता भीलवाड़ा। बनेड़ा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बामणिया के राजस्व ग्राम लाम्बा में कृषि प्रौधौगिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा) के तहत दो महिला खाद्य सुरक्षा समूह का गठन किया गया सोशल डिस्टेसिंग की पालना करते हुए प्रशिक्षण की शुरुआत की गयी स्टेशनरी किट के साथ मास्क भी वितरित किये गए ।इस मौके पर सभी महिलाओं सहायक कृषि अधिकारी बनेड़ा जमील खान पठान ने समूह संचालन की जानकारी दी अजीज मोहम्मद अंसारी ने रबी फसलों की उन्नत तकनीक से खेती की बुवाई से लेकर भण्डारण तक की जानकारी दी।
कृषि पर्यवेक्षक खेमराज मीणा ने महिलाओं को कृषि विभाग की योजनाओं जैसे फार्मपौंड , पाइप लाईन, फव्वारा संयंत्र , ड्रीप संयंत्र , कृषि यंत्र आदि की जानकारी दी। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के ब्लॉक कोर्डिनेटर प्रहलाद मीना ने फसल बीमा में बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी। कृषि पर्यवेक्षक सुरेश कुमार गुर्जर ने जैविक खेती की सम्पूर्ण जानकारी दी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।