हाथरस की घटना के विरोध में अम्बेडकर विचार मंच के पदाधिकारियों ने विरोध प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

0
313

संवाददाता भीलवाड़ा। अम्बेडकर विचार मंच के बैनर तले मंच के सदस्यों व पदाधिकारियों के नेतृत्व में राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री व के नाम उपखण्ड अधिकारी शाहपुरा को ज्ञापन दिया गया। मंच के अध्यक्ष हेमंत खौरवाल व महासचिव रमेश चन्द्र घुसर ने बताया की मंच सहित अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस शाखा शाहपुरा व सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी अॉफ इण्डिया के पदाधिकारी द्वारा ज्ञापन देकर मांग पत्र के आधार पर शीघ्र कार्यवाही की मांग कि गई।जिसमे उत्तर प्रदेश के हाथरस मामले में चारों अपराधियों को फांसी की सजा देने,उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा प्रभावशाली लोगों के दबाव के कारण 8 दिन तक भी रिपोर्ट दर्ज नही कर,बलात्कारियों को बचाने का प्रयास करने वाले स्थानीय दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ अनुसूचित जाति/जन जाति एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज किए जाऐं।गैंगरेप पीडिता मनीषा वाल्मीकि का 29 सितम्बर को अस्पताल मे ईलाज के दौरान हो जाने पर प्रशासन द्वारा बिना परिजनों की सहमति के रात 2:30 बजे ही आनन-फानन मे दाहसंस्कार करवाने व समस्त प्रकरण की सीबीआई से जांच कराई जाने,पीडिता के परिवार को आर्थिक सहायता सहित सरकारी नौकरी दिलाये जाने की मांग की गई।
इस अवसर पर मंच के वरिष्ठ कार्यकर्ता देबीलाल, हमीद खॉ पूर्व पार्षद मुस्लिम समाज सदर शाहपुरा,सत्यनारायण खटीक अध्यक्ष अम्बेडकर शिक्षक संघ, पुष्पेन्द्र घुसर अध्यक्ष अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस बैरवा,चरणदास, दिनेश टेपन,लोकेश जीनगर, कमलेश कोली,भीमराज कोली, मोहनलाल रेगर,मनिष आर्टीया,यूसुफ मोहम्मद,ताज मोहम्मद,शाहबुद्दीन,नफीसमोहम्मद,नियाज मोहम्मद, शिवराम खटीक, कमल खटीक, भंवरलाल बलाई, छोटूलाल मीणा, अनुप मीणा,आषूतोश जीनगर, मोहनलाल रेगर, लोकेश जीनगर, सहित कई जने मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।