क्या आतिशी मार्लेना डर गई हैं? प्रेस कॉन्फ्रेंस कर BJP पर लगाए गंभीर आरोप, देखें VIDEO

आतिशी ने कहा- हर व्यक्ति जिसे आप जेल में डालेंगे, उसकी जगह 10 और लोग अरविंद केजरीवाल की लड़ाई लड़ने के लिए आगे आएंगे। अब भाजपा को लग रहा है कि शीर्ष लीडरशिप जेल में होने के बावजूद AAP अभी भी जमीन पर मजबूती से लड़ रही है।

0
223

दिल्ली की मंत्री आतिशी मार्लेना ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। ये प्रेस कॉन्फ्रेंस तब की गई जब एक दिन पहले ईडी ने कोर्ट में आतिशी मार्लेना और सौरव भारद्वाज का दिल्ली शराब घोटाले में नाम लिया। आतिशी मार्लेना ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा- मेरे एक बेहद करीबी के माध्यम से मुझे भाजपा जॉइन करने के लिए अप्रोच किया गया है। मुझसे कहा गया है कि आप अपना पॉलिटकल करियर बचा लीजिए या फिर जेल जाने के लिए तैयार रहिए।

आतिशी ने कहा कि मुझे बताया गया कि आने वाले कुछ ही दिनों में मेरे और मेरे रिश्तेदारों के घर में ED की रेड होगी। उसके बाद हम सब लोगों को समन भेजे जाएंगे और उसके कुछ ही समय बाद हमें गिरफ्तार किया जाएगा। मेरे अलावा AAP सांसद राघव चड्‌ढा, सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक को भी गिरफ्तार करने की तैयारी है।

केजरीवाल इस्तीफा दे देते हैं तो भाजपा के लिए आसान SOP तैयार हो जाएगी। ED के माध्यम से हर विपक्षी मुख्यमंत्री के ऊपर केस कर दो और गिरफ्तार कर लो। कहो कि संवैधानिक संकट है, राष्ट्रपति शासन लागू करेंगे। इससे आसान तरीका उनके लिए और क्या हो सकता है। -आतिशी मार्लेना

ये भी पढ़ें: राजस्थान सहित देशभर में पड़ेगी भीषण गर्मी, जारी हुआ इन जिलों के लिए रेड अलर्ट

आतिशी ने कहा ED ने कल कोर्ट में मेरा और सौरभ भारद्वाज का नाम लिया। उस बयान के आधार पर जो ED और CBI के पास पिछले डेढ़ साल से है। ये स्टेटमेंट ED की चार्जशीट में भी है। कोर्ट में इसे उठाने का क्या मकसद है? वजह यह है कि भाजपा को लग रहा है कि केजरीवाल, सिसोदिया, संजय सिंह, सत्येंद्र जैन जेल में हैं इसके बावजूद AAP मजबूत है। अब वो नेक्स्ट लाइन लीडरशिप को जेल में डालने की तैयारी कर रही है।

आतिशी ने कहा- उन्होंने उम्मीद की थी कि केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी टूट जाएगी और उसका मोराल गिर जाएगा। संडे को रामलीला मैदान में सभा के बाद लाखों लोग आए। 10 दिन तक सड़क पर चले संघर्ष के बाद उन्हें लगा कि इतना काफी नहीं है। आने वाले दिनों में बाकी बड़े नेताओं को जेल में डाला जाएगा।

ये भी पढ़ें:  शाहरुख खान के बेटे आर्यन इस एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं, तस्वीरों ने मचाई खलबली, देखें

रामलीला में भीड़ देखकर मोदी सरकार डरी
आतिशी ने कहा- हर व्यक्ति जिसे आप जेल में डालेंगे, उसकी जगह 10 और लोग अरविंद केजरीवाल की लड़ाई लड़ने के लिए आगे आएंगे। अब भाजपा को लग रहा है कि शीर्ष लीडरशिप जेल में होने के बावजूद AAP अभी भी जमीन पर मजबूती से लड़ रही है। रामलीला मैदान की रैली में जनसैलाब देखकर उन्हें समझ में आया कि AAP की नेक्स्ट लीडरशिप को गिरफ्तार करना पड़ेगा।

 

व्हाट्सऐप पर हमें फॉलो करें, लिंक नीचे
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now