16 साल की पोती बनी हैवान, दादा का किया मर्डर, फिर बॉडी के साथ किया ऐसा काम..

पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तमाम सबूत के आधार पर पुलिस ने बताया कि हत्या की आरोपी नाबालिग पोती ने पहले अपने दादा को अपने हाथों से हलवा बना कर खिलाया।

0
146

Gwalior Crime News: तीन दिन पहले ग्वालियर के माधवगंज थाना क्षेत्र के कृष्णा कॉलोनी में रिटायर्ड होमगार्ड सैनिक रामस्वरूप राठौर के मर्डर केस की उलझी गुत्थी अब सुलझ गई है। पुलिस ने जो कहानी बताई उससे जानने के बाद आप जरुर कहेंगे ये वाकिय कलयुगी दुनिया है। पुलिस की जानकारी के मुताबिक नाबालिग पोती ने ही अपने दादा की हत्या की थी। लड़की का दादा उसके प्रेम प्रसंग में बाधक बन रहा था। इसलिए उसने दादा को हमेशा के लिए अपने रास्ते से हटा दिया।

दादा पोती की घटना मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले का है। पुलिस ने इस नाबालिग पोती को अपने दादा की हत्या में गिरफ्तार कर उसे बाल संप्रेषण गृह विदिशा भेज दिया है। शहर के माधवगंज थाना क्षेत्र के पिपरी कृष्णा विहार कॉलोनी में 29 मार्च को बक्से में बंद एक लाश मिली थी।

ये भी पढ़ें: महिलाओं में बढ़ रहा है Sex Toys का क्रेज, सेल में बढ़ोतरी

लाश की पहचान रिटायर्ड होमगार्ड सैनिक रामस्वरूप राठौर के रूप में हुई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड में गहनता से जांच की साथ ही पुलिस हत्या की मास्टरमाइंड और गुनहगार नाबालिग पोती से पूछताछ भी की।

दादा को हलवे में खिला दी नींद की गोली
पोती ने पुलिस को बताया कि ‘एक दिन वह फोन में बातचीत कर रही थी कि तभी उसके बाबा ने उसे बात करते हुए देख लिया। बाबा ने लड़की से फोन छीनकर उसको मारा भी था। वह लड़की बाबा से इसी वजह से नाराज थी।’ पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तमाम सबूत के आधार पर पुलिस ने बताया कि हत्या की आरोपी नाबालिग पोती ने पहले अपने दादा को अपने हाथों से हलवा बना कर खिलाया।

ये भी पढ़ें:  राजस्थान के इस जिले में 337 नवजात शिशुओं की हुई मौत, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान?

इस हलवे में उसने नींद की गोली मिला दी थी। जैसे ही दादा को हलवा खाने पर नशा हुआ, उसके दादा के पर लड़खड़ाए वैसे ही उसने दादा को घर के कमरे में रखें एक बड़े बक्से में धक्का दे दिया। उसके बाद आरोपी नाबालिग पोती अपने दादा के सीने पर बैठ गई और उसने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। उसके बाद उसने बक्से को बंद कर दिया और तीन-चार दिन तक उसने हत्या की बात छुपा कर रखी।

व्हाट्सऐप पर हमें फॉलो करें, लिंक नीचे
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।