राजस्थान सहित देशभर में पड़ेगी भीषण गर्मी, जारी हुआ इन जिलों के लिए रेड अलर्ट

अप्रैल के पहले सप्ताह में तापमान थोड़ा कंट्रोल में रहेगा, लेकिन बाद में सामान्य से ऊपर जा सकता है। तेज गर्मी रहेगी। इस बीच एक-दो बार हीटवेव भी चल सकती है। राजस्थान के पश्चिमी जिलों में अप्रैल में पारा 46 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है।

0
128

Heatwave alert in India: राजस्थान समेत देशभर के अधिकांश राज्य इस बार गर्मी से तपेंगे। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) नई दिल्ली ने अप्रैल से जून तक का फोरकास्ट जारी किया है। इसमें राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश समेत मध्य और दक्षिण भारत के राज्यों में भीषण गर्मी पड़ने की आशंका जताई है।

गर्मी का सबसे ज्यादा असर राजस्थान के पश्चिमी बेल्ट (जालोर, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, पाली) के अलावा गुजरात, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल में रहेगा। इन हिस्सों को तापमान सामान्य से ज्यादा रहने की आशंका को देखते हुए रेड जोन में रखा है।

ये भी पढ़ें: शाहरुख खान के बेटे आर्यन इस एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं, तस्वीरों ने मचाई खलबली, देखें

क्या है आज राजस्थान के जिलों का तापमान
राजस्थान में आज अधिकांश जिलों में पारा सामान्य से नीचे दर्ज हुआ। मौसम केंद्र जयपुर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, चूरू में आज अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो यहां के सामान्य तापमान से 4.6 डिग्री नीचे रहा। जैसलमेर में आज अधिकतम तापमान 35, जोधपुर में 35.8, बीकानेर में 33.8, श्रीगंगानगर में 32.6 और बाड़मेर में 37.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जयपुर में आज अधिकतम तापमान 34.5, भीलवाड़ा में 36.2, पिलानी में 33.5, कोटा में 37.6 और उदयपुर में 36 डिग्री सेल्सियस रहा। सबसे ज्यादा गर्मी डूंगरपुर जिले में रही। यहां पारा 37.7 डिग्री सेल्सियस रहा।

ये भी पढ़ें: आपके भी हैं Twitter/X पर 2000 से ज्यादा फॉलोअर्स, फ्री में मिलेगी ये खास सुविधा

इन जिलों में पड़ेगी भारी गर्मी
अप्रैल से जून तक जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, जालोर, पाली, बीकानेर, श्रीगंगानगर, चूरू, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, भरतपुर, धौलपुर और करौली गर्मी के रेड जोन (टेम्प्रेचर 40 डिग्री से अधिक) में रहेंगे। वहीं, बाकी सभी जिले येलो जोन में रहेंगे।

अप्रैल के पहले सप्ताह में तापमान थोड़ा कंट्रोल में रहेगा, लेकिन बाद में सामान्य से ऊपर जा सकता है। तेज गर्मी रहेगी। इस बीच एक-दो बार हीटवेव भी चल सकती है। राजस्थान के पश्चिमी जिलों में अप्रैल में पारा 46 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है।

ये भी पढ़ें: 14 साल बाद फिर पर्दे पर आयी Love Sex Aur Dhokha, सिर्फ एडल्ड ही देखें ये VIDEO

अच्छी बारिश के संकेत
IMD ने अप्रैल में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस ज्यादा आने और उनसे बारिश भी अधिक होने की संभावना जताई है। जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश के अलावा राजस्थान के कई हिस्सों में अप्रैल में सामान्य से ज्यादा बारिश होने का अनुमान है। राजस्थान में सामान्य तौर पर अप्रैल में 4.4MM औसत बारिश होती है।

व्हाट्सऐप पर हमें फॉलो करें, लिंक नीचे
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।