धूमधाम से मनाया शुभ सालाना दीवान, हजारों श्रद्धालुओं ने टेका माथा

0
49

हनुमानगढ़। श्री पीरखाना व माँ भगवती सेवा समिति श्याम सिंह कॉलोनी में गुरुवार रात्रि को लखदाता पीर साहिब व हैदर शेख मीरा साहिब, मलेरकोटले वाले का 34 वां शुभ सालाना दीवान सजाया गया। सालाना दीवान श्री पीरखाना बाबा श्याम सिंह कालोनी में सरपरस्त बाबा रुलदु राम जी एवं गद्दीदार बाबा विकास बंसल की उपस्थिति में संपन्न हुआ। दीवान में विधायक गणेशराज बंसल, पूर्व सभापति संतोष बंसल सहित भारी तादाद में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर पीर बाबा जी के समक्ष नमस्तक होकर उनसे सुख समृद्धि का आर्शीवाद लिया। इस दौरान गायकों की ओर से पीर बाबा जी व मलेरकोटले के भजनों का गुणगान करते हुए भजन पेश किए। सालान दीवान में विशेष रूप से सुरों के सरताज शेख अली दीन भुच्चो मिंडी ने सुन्दर सुन्दर भजनों की सेवा दी। श्री पीरखाना व माँ भगवती सेवा समिति के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल व सचिव मुकेश मित्तल ने बताया कि पीरखाना में प्रत्येक साल की तरह इस इस साल भी शुभ दीवान व विशाल भण्डारे का आयोजन किया जाता है। जिसमें विशेष आमंत्रित गायकों की ओर से दमा दम मस्त कलंदर भंजन पेश कर माहौल को भक्तिमय बना दिया। उन्होने बताया कि जो भी भक्त सच्चे मन से पीर बाबा जी के आगे माथा टेकता है,उसकी सब मुरादें पीर बाबा जरूर पुरी करते है।

पीरखाना में माथा टेकने पहुंचे श्रद्धालुओं के लिए खास तौर पर पूरी, छोले, हलवा, खीर का प्रसाद बरताया गया। सालाना दीवान में राजस्थान, पंजाब, हरियाणा से लगभग 25 हजार श्रद्धालुओं ने दरगाह पर मत्था टेककर मन्नते मांगी। श्री श्याम जल सेवा समिति ने अपनी सेवाएं दी। इसी के साथ साथ बठिण्डा डबवाली, पीलीबंगा के सेवादारों ने लंगर व्यवस्था संभाली। हनुमानगढ़ पीरखाना के सेवादारों ने जूताघर व जलजीरा, पकौड़े की छबीले लगाई। रात्रि के शुभ सालाना दीवान में मुख्य आकर्षण का केंद्र बाबा का भव्य दरबार, शानदार लाइटिंग एवं फूलों से भव्य सजावट रही। समिति सहसचिव दिनेश गर्ग (डीसी) ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में आमत्रित कलाकारों द्वारा बाबा के सुंदर.सुंदर भजनों का गुणगान किया गया व साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। इस मौके पर अमरनाथ सिंगला , पारस गर्ग, सुरेश गोगी, सचिन गर्ग, भारत भूषण, सोम प्रकाश अग्रवाल , मनीष अग्रवाल, महेंद्र पाल गर्ग,प्रवीण मित्तल ,विक्रम बंसल, शशि सिंगला, विजय कुमार बर्तनवाले, मोनू गर्ग,  जिमी गर्ग, मोहित गर्ग, सुरेश मित्तल, वीरेंद्र कुमार गोयल,दर्शन लाल , वेद भूषण सिंगला, नीटू गर्ग,  दीपक  सिंगला , सतपाल गर्ग सहित श्री पीरखाना टाउन कमेटी से श्रीराम गोयल के नेतृत्व में टीम के सदस्य आदि उपस्थित थे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now