मंच पर तारीफ के पुल बांध रहे PM मोदी, नीचे स्वच्छाग्रही चिल्ला रहे थे..काम की पगार दो, देखें तस्वीर

0
412

बिहार: चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष के समापन समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को मंच से सम्बोधित कर रहे थे। वहीं भीड़ में बैठे स्वच्छाग्रहियों ने जमकर हंगामा मचाया हुआ था। दरअसल, आज पीएम मोदी बिहार में है और उन्‍होंने यहां अपने भाषण में स्वच्छाग्रहियों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, इतिहास खुद को दोहराता है, वे यहां आकर देख सकते हैं कि कैसे 100 वर्ष पहले का इतिहास, आज फिर साक्षात, हमारे सामने खड़ा है।

चंपारण की इस पवित्र भूमि पर जनांदोलन की ऐसी ही तस्वीर 100 वर्ष पहले दुनिया ने देखी थी, और आज एक बार फिर देख रही है। PM ने कहा कि मेरे सामने जो स्वच्छाग्रही बैठे हैं, उनमें पूजनीय बापू का अंश मौजूद है, मैं इन स्वच्छाग्रहियों के भीतर उपस्थित बापू के अंश को नमन करता हूं। प्रधानमंत्री मोदी बस इतना कहना हुआ और सभा में मौजूद स्वच्छाग्रहियों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,  देश के कई राज्यों से आए स्वच्छता स्वयंसेवकों ने काम के बदले पगार नहीं मिला है और आक्रोशित भीड़ ने पीएम मोदी की सभा में हल्ला मचाना शुरू कर दिया। प्रधानमंत्री का विरोध कर रहे स्वच्छता स्वयंसेवकों ने कहा कि प्रदेशों में वह काम कर रहे हैं। वहां, उन्हें उनके काम के लिए या तो पगार मिलती ही नहीं है या फिर बहुत कम पैसे मिलते हैं। मध्य प्रदेश और बिहार के स्वच्छाग्रहियों ने कहा कि उन्हें राज्य सरकार के द्वारा उनके काम के लिए 1 रूपया भी नहीं मिलता है।

modi sabha

ये भी पढ़ें: कॉमन वेल्थ गेम्स ( CWG 2018 ) : भारत एक नज़र, ये है हमारे अब तक के विजेता

नाराज स्वच्छता स्वयंसेवकों ने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री मोदी से उम्मीद थी कि जब वह इस कार्यक्रम में आएंगे तो उनकी लिए कुछ घोषणा करेंगे। मगर ऐसा नहीं होने की वजह से वह काफी नाराज थे और कार्यक्रम को बीच में छोड़कर जाने लगे।  खबर है कि जब पीएम मंच पर भाषण दे रहे थे तो कुछ भाजपा नेता उन्हें शांत करवाने की कोशिश करने लगे लेकिन जब वह शांत नहीं हुए और पीएम द्वारा उनके लिए कोई घोषणा नहीं की गई तो उन्होंने कार्यक्रम को छोड़कर जाना उचित समझा।

आपको बताते चले चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष के समापन समारोह का विषय ‘सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह था’ और इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए देश के सभी प्रदेशों से 20,000 से भी ज्यादा लोगों को आमंत्रित किया गया था। इस कार्यक्रम से पहले पीएम मोदी ने कई कार्यों को हरी झंड़ी भी दिखाई। rrr

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें