रैदास समाज द्वारा रक्तदान शिविर सम्पन्न

0
230

प्रांतीय रैदास महासभा राजस्थान के सौजन्य से माघ सुदी पूर्णिमा रविवार को त्रिवेणी धाम में संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती के पावन अवसर पर रैदास समाज ने 53 यूनिट रक्त का दान किया। मुख्य अतिथि विवेक धाकड़ (पूर्व विधायक मांडलगढ़), विशिष्ट अतिथि रतनलाल चौधरी (विधायक मांडल प्रतिनिधि), कार्यक्रम अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चौधरी (तहसीलदार मांडलगढ़) , तथा श्याम लाल गुर्जर (उप प्रधान पंचायत समिति सुवाणा), व कई सामाजिक पदाधिकारी व अतिथि सम्मिलित हुए। राजनैतिक एवं प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष प्रान्तीय अध्यक्ष जीवन ऐरवाल ने रैदास ऐरवाल अहिरवार समाज की प्रमुख मांगे रखते हुए बताया कि पूरे मेवाड़ क्षेत्र में ओर विशेष तौर पर त्रिवेणी जैसे पावन स्थल पर रैदास समाज का कोई भी सामुदायिक भवन नहीं है। प्रान्तीय सचिव ने बताया कि लगभग सभी समाजों के जिलास्तर पर छात्रावास बने हुए है लेकिन रैदास समाज का कोई छात्रावास नही है। प्रान्तीय प्रवक्ता घनश्याम ऐरवाल ने बताया कि पिछले 40 वर्षो से समाज चमार की उपजाति ऐरवाल/अहिरवार का sc सूची में जुड़वाने का प्रयास करता आ रहा है लेकिन अभी तक राज्य सरकार व केंद्र सरकार कोई सुनवाई नही कर रही है। प्रान्तीय संयोजक हेमराज रलायता ने बताया कि समाज के लोग रैदास नाम से जाती प्रमाण पत्र नही बनवा पा रहे है। मीडिया प्रभारी डॉ रामस्वरूप अहिरवाल ने ब्लड देने के बारे जागरूक करते हुए प्रोत्साहित किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।