सारथी ड्राइवर ने कानून वापस लेने को लेकर ज्ञापन दिया

0
135

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर सारथी ड्राइवर समुदाय द्वारा केंद्र सरकार द्वारा दुर्घटना करने पर कानून को हरी झंडी दिखाने के पश्चात कानून को वापस लेने के लिए नारेबाजी करते हुए कलेक्टर टीकमचंद बोहरा पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नाम ज्ञापन सोपा जानकारी के अनुसार शाहपुरा जिला कलेक्टर के बाहर सारथी ड्राइवर ने काला कानून वापस लेने के नारे लगाते हुए जमकर नारेबाजी की और ज्ञापन में बताया कि दुर्घटना होने पर एवं ड्राइवर के भाग जाने के पश्चात ड्राइवर को 10 साल की सजा और 10 लाख का जुर्माना का कानून केंद्रीय ग्रह मंत्री द्वारा जारी करने के पश्चात ड्राइवरो ने बताया कि इससे बेरोजगारी बढ़ जाएगी अगर कानून के अनुसार चला जाए तो अनायास हुई दुर्घटना से मौके पर ड्राइवर मौजूद रहा तो जनता उसे पीट-पीटकर मार डालेगी और भाग जाने पर सरकार द्वारा 10 वर्ष का कारावास और 10 लाख का जुर्माना जो कि ड्राइवर के पास नहीं होता और जेल जाने के बाद परिवार का भरण पोषण कैसे होगा एवं ड्राइवर समुदाय के लिए आज तक कोई सुरक्षा कानून नहीं बना आदि मांगों को लेकर 1 जनवरी तक कानून वापस नहीं लेने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई। इस मौके पर राकेश,शंकरलाल,शिवराज,पप्पू, राजेंद्र,सोनू,धन्नालाल,दीपक, शक्ति सिंह आदि ड्राइवर सारथी मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।