कोई भूखा ना सोए अभियान के सहसंयोजक और पार्षद श्री तरूण विजय ने जन्मदिन पर चिकित्सा विभाग को सौंपी 21 पीपीई किट

0
337

हनुमानगढ़। कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार द्वारा लागू किए गए लॉकडाउन में कार्य कर रहे चिकित्सा विभाग के कर्मवीरों के लिए पार्षद और गांधीजी की 150 वीं जयंती वर्ष के आयोजन को लेकर बनी समिति के सहसंयोजक श्री तरूण विजय ने अपने जन्मदिन के अवसर पर चिकित्सा विभाग को 21 पीपीई किट भेंट की। इस अवसर पर भटनेक किंग्स क्लब के अध्यक्ष श्री कुलभूषण जिंदल, संरक्षक श्री आशीष विजय,   कोषाध्यक्ष दारा सिंह, उपाध्यक्ष हरीश जैन, सचिव करण गर्ग, अजमत अली आदि मौजूद थे। श्री तरुण विजय ने बताया कि इस संकट की स्थिति में जहां चिकित्सक दिन रात एक कर आमजन की सेवा में लगे हुए हैं वही कुछ लोग इस महामारी को गंभीर नहीं ले रहे हैं। उन्होंने आज की युवा पीढ़ी को इस महामारी को गंभीर लेते हुए अपने घरों में रहकर इन कर्म वीरों का सहयोग करने की अपील की। उन्होंने जिला कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक का आभार जताते हुए कहा कि जिला प्रशासन की सक्रिय भूमिका का ही परिणाम है कि अभी तक हनुमानगढ़ इस कोरोना जैसी भयंकर महामारी से सुरक्षित है। पीएमओ एमपी शर्मा ने  भटनेर किंग्स क्लब एवं तरुण विजय का आभार जताते हुए कहा कि इस किट की जिला चिकित्सालय में काफी आवश्यकता थी, अब इस किट के जिला अस्पताल में उपलब्ध होने से चिकित्सकों को काफी राहत मिलेगी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now