जनप्रतिनिधियों द्वारा इंटरलॉकिंग का निर्माण कार्य का शुभारंभ

0
170
हनुमानगढ़। जंक्शन ओवरब्रिज के नीचे बस डिपो की ओर नगर परिषद सभापति गणेश राज बंसल, पार्षद मंजू रणवा, पूर्व उपसभापति एवं पार्षद नगीना बाई, पार्षद गुरदीप सिंह बराड़ बब्बी, पार्षद नंदू गुर्जर, हिमांशु महर्षि, पार्षद डिम्पल  बंसल, सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा इंटरलॉकिंग का निर्माण कार्य का शुभारंभ विधिवत पूजा अर्चना के साथ किया गया। नगर परिषद सभापति गणेश राज बंसल ने कहा कि नगर परिषद हनुमानगढ़ द्वारा शहर के चहुमुखी विकास की श्रंखला में शुक्रवार को ओवर ब्रिज के नीचे की जगह को उपयोग में लेने हुए 20 लाख रुपए की लागत से इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य का शुभारंभ किया है। उन्होंने बताया कि इसी तरह पुल के दूसरी और भी इसी तरह का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस पूरे प्रोजेक्ट की कुल लागत  40 लाख रुपए आएगी। उन्होंने बताया कि उक्त निर्माण से शहर के सौंदर्यीकरण में भी वृद्धि होगी। उन्होंने बताया कि शहर में हो रही विभिन्न विकास कार्यों में निर्माण कार्य की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है और गुणवत्ता के लिए ठेकेदार फर्म को भी पाबंद किया गया है। उन्होंने बताया कि नगर परिषद के अधिकारियों द्वारा समय-समय पर औचक निरीक्षण कर गुणवत्ता की विशेष जांच की जाती है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।