गौसेवा के लिए गौशाला में सहयोग राशि सुपुर्द की

140

हनुमानगढ़। महिला हनुमान मण्डली द्वारा रविवार को हनुमानगढ़ जंक्शन अबोहर बाईपास स्थित श्री गौशाला समिति के सदस्यों को गौसेवा के लिए 51 हजार रूपये का सहयोग सुपुर्द किया। महिला मण्डल के सदस्यों ने बताया कि पिछले 16 सालों से हाउसिंग बोर्ड की महिलाओं द्वारा एकजुट होकर महिला हनुमान मण्डली का गठन किया था। उन्होने बताया भजन सत्संग व कीर्तन से एकत्रित हुई धनराशि सदैव गौसेवा के लिए अलग अलग गौशालाओं में भेंट की जाती है। अभी तक 34 लाख 31 हजार रूपये गौसेवार्थ विभिन्न गौशालाओं में दिया जा चुका है।

श्रीगौशाला समिति के पदाधिकारी बीरबल जिन्दल, गोपाल जिन्दल, शिवभगवान ढूढाणी, त्रिलोक जिन्दल, रामकुमार गोदारा ने महिला हनुमान मण्डली का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि महिलाओं द्वारा एकजुट होकर पिछले 16 सालों से जो धार्मिक आयोजन किये जा रहे है यह सबसे बड़ा पुण्य है। उन्होने महिलाओं के उक्त कार्य की सराहना करते हुए भविष्य में भी इसी तरह गौसेवा में कार्य करने का आह्वान किया। इस मौके पर कृष्णा गिरधर, विमला, कृष्णा गर्ग, उषा, कृष्णा खैरवा, पुष्पा, मंजु, सुनीता, सुषमा, कंचन, वंदना शर्मा, भवलेश, राममूर्ति व अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।