गलत तरीके से पानी की बारी दे रहे भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग

0
240
-चक 20 एसएसडब्लयु के काश्तकारों ने जिला कलक्टर को सौंपा ज्ञापन
हनुमानगढ़। 20 एसएसडब्लयु के काश्तकारों ने गुरूवार को जिला कलक्टर को पानी की बारी को गलत तरीके से बांधी जाकर निजी लाभ पहुंचाने के बारे में कानूनी कार्यवाही करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि चक नम्बर 20 एस एस डब्ल्यू के काश्तकार में काश्तकार नदसिंह पुत्र गोपालराम, उदयासिंह पुत्र गोपालराम, शैलेन्द्र कुमार, सरजीत सिंह के कृषि भूमि में पानी की बारी का हक चक नम्बर 5 एफटीजी में बनता है लेकिन पटवारी, सहायक अभिन्यता व जल उपयोक्ता संगम बीके 64 के अध्यक्ष का सहायक धीरसिंह पुत्र गुरदेव सिंह ने मिलकर इन काश्तकारों की पानी की बारी चक नम्बर 20 एसएसडब्ल्यू में चला रहे व इसके साथ साथ चक नम्बर 5 एफटीजी से भी इनकी कृषि भूमि सिंचित हो रही है। काश्तकारों ने बताया कि उक्त मामले में अनेकों बार अधिकारियों व कर्मचारियों को संबंधित अधिकारियों को शिकायत की है लेकिन हर बार तारिख देकर काश्तकारों के खेत नाजायज रूप से सिंचाई करवाई जा रही है। काश्तकारों ने में भारी आक्रोश व्याप्त है जिसके चलते गुरूवार को जिला कलैक्टैट पर प्रदर्शन कर रोष व्यक्त किया गया। काश्तकारों ने चेतावनी दी है कि अगर अभी भी सही रूप से पानी की बारी काश्तकारों को नही मिलती और गलत तरीके सिचिंत हो रही कृषि भूमि के मालिकों व भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्यवाही नही होती है तो काश्तकार बड़ा आन्दोलन करने को मजबूर होगे। इस मौके पर काश्तकार एडवोकेट प्रकाश रोझ, वेद मक्कासर, महावीर, दिलबाग सिंह, रूपराम, संदीप, महावीर, सुखविन्द्र, दौलतराम, रोशन सिंह, बलदेव सिंह, गुरलाल सिंह, धर्म सिंह, महेन्द्र व अन्य काश्तकार मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now