शिक्षा का ध्यान रखते हुए कोचिंग संस्थान व लाईब्रेरी खोलने की अनुमति दे सरकार – राज तिवाड़ी

0
335
कोचिंग एसोसिएशन व लाईब्रेरी एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री के नाम कलक्टर को सौंपा ज्ञापन
हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ कोचिंग एसोसिएशन हनुमानगढ़ व लाईब्रेरी एसोसिएशन ने गुरूवार को जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम कोचिंग संस्थानों एवं लाईब्रेरी को खोलने की अनुमति प्रदान करने के संबंध में जिलाध्यक्ष राज तिवाड़ी के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि कोविड़ 19 महामारी पूर्णतया खत्म नही हुई है लेकिन राज्य सरकार व प्रशासन के सक्रिय प्रयासों से नियंत्रण पाया गया है जिसे देखते हुए सरकार धीरे धीरे समस्त गतिविधियां पूर्व की भांती सुचारू कर रही है। हनुमानगढ़ जिले के समस्त कोचिंग संस्थान जो लगभग 1 वर्ष से बंद है उनकों जनवरी 2021 माह में मुख्यमंत्री के आदेशानुसार पुनः शुरू किया गया था और केन्द्र व राज्य सरकार के निर्देशानुसार सभी नियमों की पालना भी की गई थी लेकिन अप्रैल माह में कोविड़ की स्थिति को देखते हुए समस्त कोचिंग संस्थान पुनः बंद कर दिये गये थे लेकिन वर्तमान में कोविड़ 19 की स्थिति में सुधार होने पर आर्थिक गतिविधियों में छुट दी गइ्र है। जिलाध्यक्ष राज तिवाड़ी ने बताया कि समस्त कोचिंग संस्थान पिछले 1 वर्ष से आर्थिक मंदी का सामना कर रहे है। इसी के साथ साथ देश का भविष्य व वर्तमान विद्यार्थियों की शिक्षा का ध्यान रखते हुए कोचिंग संस्थान व लाईब्रेरी खोलने की अनुमति दे। कोचिंग संस्थानों ने ज्ञापन के माध्यम से अध्यापकों, कर्मचारियों व विद्यार्थियों के हितों में संस्थान खोलने की अनुमति देने की मांग की है। उन्होने ज्ञापन के माध्यम से आश्वस्त किया है कि सभी संस्थन कोविड़ 19 की गाईडलाईन की उचित पालना करते हुए अध्यापक कार्य करेगे। इस मौके पर कोचिंग एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राज तिवाड़ी, उपाध्यक्ष सतनाम सिंह, सचिव इजी. रोहित शर्मा, कोषाध्यक्ष महेश शर्मा, प्रवक्ता आकाश सेठी, असलम खान, लाईब्रेरी एसोसिएशन अध्यक्ष अमरीक सिंह, उपाध्यक्ष सुभाष नोखवाल, सचिव गुरप्रीत सिंह, बलविन्द्र सिंह, आदित्य, अमन झाम्भ, जगदीश, शिव कुमार, शिव पारीक, संजय चाहर, विकास चाहर, हर्ष अरोड़ा, शंशाक वालिया, पंकज सैनी, शहबाज खान, सुनील व अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now