‘नोटबंदी’ पर घर बैठे देंगी 2 लाख रूपये मोदी सरकार, बस करना होगा ये काम

0
525

नई दिल्ली: नोटबंदी को एक साल पूर्ण हो गया है तो सरकार इसके जश्न में अपने नागरिकों के लिए एक प्रतियोगिता करा रही हैं । इस प्रतियोगिता में  आप भी हिस्सा ले सकते हैं और इस प्रतियोगिता के विजेता को 2 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा । इस प्रतियोगिता में दूसरे नंबर पर रहने वाले प्रतिभागी को एक लाख एवं तीसरे नंबर के प्रतिभागी को 50 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा। इन पुरुस्कारों के अलावा पांच सांत्वना पुरस्कार  भी दिए जायेंगे जिसके तहत 25-25 हजार रुपए दिए जाएंगे । इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उम्र की कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई हैं आप  30 नवंबर तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं ।

चार केटेगरी में होगी प्रतियोगिता
इस प्रतियोगिता को कुल चार कैटेगरी में बांटा गया है। कैटेगरी के अनुसार अलग-अलग नियम बनाये गए हैं । वेबपेज के लास्ट में चार लिंक दिए गए हैं, इन में से कैटेगरी वाइज लिंक पर क्लिक कर के  नियम व शर्तें आसानी से पढ़ सकते हैं ।

'Combating Corruption Battling Black Money Competitions'
कैटेगरी और उनसे जुड़ी अन्य महत्त्वपूर्ण जानकारियां

  1. निबंध प्रतियोगिता
    इस प्रतियोगिता की पहली कैटेगरी निबंध लेखन है । इस केटेगरी में भाग लेने के लिए आपको न्यूनतम 1200 शब्दों में नोटबंदी की यादें और  उससे होने वाले फायदे के बारे में बताना है । इसके अलावा आपको इस में मोदी सरकार के फाइट अगेंस्‍ट करप्‍शन एंड ब्‍लैक मनी के अभियान की उपलब्धियां और हाइलाइट भी बतानी होगी । साथ ही आपको यह भी सुझाव देना होगा कि आगे सरकार इस लड़ाई को कैसे बढ़ा सकती है ।
    अगर आप निबंध भेज रहे है तो फोंट का भी ध्यान रखना होगा, आपकी लेखनी का फोंट साइज़ 12 होना चाहिए और लेख को पीडीएफ  फॉर्मेट में सेव करके  https://www.mygov.in/ पर लॉगिन कर के अपलोड करना होगा ।
  2. कॉर्टून और पोस्टर
    इस प्रतियोगिता की दूसरी कैटेगरी आर्ट वर्क (Artwork) है,  जिसके तहत आप कालेधन और करप्‍शन के खिलाफ लड़ाई में हिस्‍सेदारी निभाने के लिए कोई क्रिएटिव आर्ट वर्क, कैरिकेचर, कार्टून या पोस्‍टर बना कर अपलोड कर सकते हैं। आपको अपने आर्टवर्क को 4 MB की फाइल में PDF/PNG/JPEG फार्मेट में सेव कर के https://www.mygov.in/  पर अपलोड करना होगा ।
  3. वीडियो कॉम्पटीशन
    आप अपने स्मार्टफ़ोन या कैमरा की मदद से  काले धन और भ्रष्टाचार के खिलाफ  सरकार के अचीवमेंट या सुझाव का वीडियो बनाकर भी दो लाख रुपए तक जीत सकते हैं । इस श्रेणी में शर्त यह है कि वीडियो 4 मिनट से ज्यादा  का नहीं होना चाहिए और आपको उस वीडियो का यूट्ब लिंक शेयर करना होगा ।
  4. कविता लेखन
    अगर आप कविता लिखने में रूचि रखते है तो आपके लिए ये चौथी केटेगरी खास है आप अपनी लेखनी से एक एंथम तैयार करे जो काले धन के खिलाफ सरकार की मुहीम को एक नया रूप और नया जोश दे । आपका लिखा हुआ एंथम अगर पसंद आ गया तो आप भी जीत सकते है दो लाख रूपये ।

    कैसे और कहां करे आवेदन 
    यदि आप सरकार की तरफ से आयोजित इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं तो आपको http://mygov.in पर ऑनलाइन जाकर आवेदन करना होगा. http://mygov.in पर लॉगआन करने के बाद हाईलाइट्स में  दिए गए ऑप्शन में टास्क पर क्लिक करें,  इसके बाद जो वेबपेज खुलेगा उस पर आपको संबंधित प्रतियोगिता ‘Combating Corruption Battling Black Money Competitions’ का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक कर संबंधित प्रतियोगिता के लिए आवेदन कर सकते हैं ।


    अन्य खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।
    ये भी पढ़ें: