शंकर नगर कॉलोनी से मुख्य नाले तक नाली निर्माण के कार्य का शुभारंभ

0
507
हनुमानगढ़। जंक्शन स्तिथ शंकर नगर कॉलोनी से मुख्य नाले तक नाली निर्माण के कार्य का शुभारंभ मंगलवार को नगर परिषद निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवा, शंकर नगर वेलफेयर अध्यक्ष प्रदीप तिवाडी, सुनील मित्तल ,प्रदीप गर्ग, संदीप बिदल ,अंकुर मुंजाल, रवी मित्तल, शिव पारीक, राजेंद्र शर्मा ,अमित शर्मा सहित अन्य वार्डवासियों द्वारा संयुक्त रुप से किया गया। शंकर नगर वेलफेयर अध्यक्ष प्रदीप तिवाड़ी ने बताया कॉलोनाइजर की लापरवाही के कारण कॉलोनीवासियों को लंबे समय से सीवरेज के गंदे पानी की निकासी की समस्या थी। उक्त समस्या के लिए कॉलोनीवासियों व वेलफेयर द्वारा बार-बार सूचित करने पर भी कॉलोनाइजर द्वारा हल नहीं करवाया जा रहा था। वेलफेयर द्वारा नगर परिषद सभापति गणेशराज बंसल को उक्त समस्या के बारे में अवगत करवाया जिस पर एक प्रक्रिया के तहत नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल ने तुरंत कॉलोनीवासियों की सीवरेज निकासी की समस्या का समाधान करते हुए नगरपरिषद स्तर पर नाली निर्माण शुरू करवाया गया है । उन्होंने बताया कि इस नाली निर्माण से वार्ड वासियों को बड़ी राहत मिलेगी। वेलफेयर अध्यक्ष प्रदीप तिवाड़ी सहित समस्त शंकर नगर निवासियों द्वारा नगर परिषद सभापति गणेश राज बंसल एवं निर्माण समिति के अध्यक्ष सुमित रणवा का धन्यवाद ज्ञापित किया। निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवा ने बताया कि वार्ड वासियों की समस्या को ध्यान में रखते हुए यह नाली निर्माण शंकर नगर कॉलोनी से मुख्य नाले तक करवाया जा रहा है । उन्होंने बताया कि शहर वासियों के हित में नगर परिषद हर संभव प्रयास करेगी और कहीं भी विकास कार्य में गुणवत्ता के साथ समझौता नहीं किया जाएगा। नगर परिषद द्वारा करवाए जा रहे हैं प्रत्येक निर्माण में विशेष रूप से गुणवत्ता का ध्यान रखा जा रहा है जिससे कि निर्माण लंबे समय तक चलेगा और शहरवासियों को उसका लाभ मिले। उन्होंने बताया कि कालोनी वासियों की अन्य समस्याओं के लिए कॉलोनाइजर को नोटिस दिया हुआ है अगर कॉलोनाइजर कॉलोनी वासियों की समस्याओं का समाधान नहीं करवाता तो कॉलोनाइजर पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now