NTPC प्लांट में बॉयलर फटने से बड़ा हादसा, 10 की मौत, 100 घायल

0
446

यूपी के रायबरेली जिले में स्थित NTPC प्लांट का बॉयलर फटने से बड़ा हादसा हो गया है। 6 नम्बर यूनिट में बॉयलर फटने से हुए इस हादसे में अब तक 10 लोगों की लाशें निकाली जा चुकी हैं, लेकिन मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है. इस घटना से करीब 100 लोग प्रभावित हुए हैं और एक दर्जन लोगों की हालत गंभीर है। यूपी के एडीजी (कानून-व्यवस्था) ने बताया कि अब तक 10 लाशें निकाली जा चुकी हैं।

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के प्रति शोक संवेदना जाहिर करते हुए उनके परिजनों को 2 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है। गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार का मुआवजा दिया जाएगा। सभी घायलों का इलाज सरकार अपने खर्च से कराएगी।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने यूपी के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह से बात की है और उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव को भी निर्देश दिया है कि वह हरसंभव सहायता करें। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इस घटना पर दुख जताते हुए मृतक परिवारों के प्रति अपनी संवेदना जताई है।

Fire1(6)

जानकारी के मुताबिक यह हादसा एनटीपीसी ऊंचाहार की 500 मेगावाट की छठी यूनिट हुआ है। इस हादसे में 25 लोगों को एनटीपीसी अस्पताल में भर्ती कराकर उपचार कराया जा रहा है। शेष घायलों को निकाला जा रहा है और निकट के अन्य अस्पतालों में भर्ती करा जा रहा है। अधिकारियों ने यूनिट को सील कर दिया है। वहां किसी को जाने की अनुमति नहीं है। लोगों ने चार शवों को निकाले जाते देखा है लेकिन अभी इनके मरने पुष्टि नहीं हो सकी है।

ntpc_1509539025_618x347

अबतक क्या-क्या हुआ-

  • यूनिट और उसके आसपास करीब 200 कर्मचारी मौजूद थे
  • आग लगने के बाद लपटों में घिरकर सब इधर भागने लगे।
  • पुलिस और पीएसी के अलावा पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।
  • दर्जनों एम्बुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया।
  • कुछ श्रमिकों की हालत नाजुक देखते लखनऊ रेफर किया गया
  • फ़िलहाल हादसा कैसे हुआ इसकी अधिकारी जांच कर रहे हैं।
  • आग ऊंचाहार एनटीपीसी की 500 मेगावाट यूनिट में लगी।
  • परियोजना ने हाइड्रो टेस्टिंग में रिकार्ड स्थापित किया है।
  • बुधवार दोपहर बाद के हादसे ने सबको झकझोर दिया है।
  • एनटीपीसी बॉयलर फटने से 200 से अधिक मजदूर घायल हैं।
  • इस भयावह हादसे में 6-7 श्रमिकों के मरने की सूचना है।
खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।
ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)