डंडी कांटा व काट काटने का विरोध, किसानों ने किया प्रदर्शन

0
34

हनुमानगढ़। बुधवार को टाउन में किसानों ने एक निजी फैक्ट्री के बाहर धरना लगाकर विरोध दर्ज करवाया। किसान नेता रायसाहब चाहर मल्लड़खेड़ा भारतीय किसान यूनियन के संभाग सचिव ने बताया कि किसानों , व्यापारियों व प्रशासन की वार्ता में हुई थी जिसमें जिला कलैक्ट्रर के आदेशानुसार डंडी काटे का उपयोग करना निषेध व काट काटने पर भी पाबंद लगा हुआ है, जिसके बावजूद व्यापारी अपनी मनमर्जी करते हुए किसानों के नरमें की तुलाई डंडी कांटे से करवा रहे थे व साथ ही प्रति 40 किलो पर 3 किलो 800 ग्राम का काट काटकर गरीब किसान को क्विटलों की चपट व्यापारियों द्वारा लगाई जा रही है। उन्होने कहा कि पहले गुलाबी सुंडी की मार से किसान मरा हुआ है, खेती के खर्चे तक पूरे नही हो रहे और त्यौहार के लालच में किसान अपनी फसल बेचने के लिए मण्डी आता है तो व्यापारी भी काट के नाम पर किसानों को लूट रहे है। बुधवार को किसानों के प्रदर्शन के बाद कृषि उपज मण्डी समिति से प्रतिनिधि पहुचे जिन्होने किसानों व व्यापारियों से वार्ता कर किसानों को पूरा पैसा दिलवाया व डंडी कांटा बंद करने के निर्देश दिये। किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर किसानों के हकों पर कोई भी वार करेगा तो किसान चुप नही रहेगा और किसानों के हकों के लिए मजबूती से आवाज उठायेगा। इस मौके पर रेशम् सिंह मनुका बी के यु जिलाअध्यक्ष ,रायसाहब मल्लड़खेड़ा, बलविन्द्र सिंह बराड़, रघुवीर वर्मा काका सिंह, संदीप कंग, जाकिर हुसैन, नरवेल सिंह, उजागर सिंह, गगा सिंह, गुरप्यार सिंह, बलविन्द्र सिंह, व अन्य किसान मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now