पौधे लगाकर सुरक्षा के लिये तारबंदी करवाई गांगलास मे

0
259

संवाददाता भीलवाड़ा। राजकीय माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान मनरेगा योजना के तहत पौधारोपण ,कराया जा रहा है इसकी शुरुआत पहले राजीव गांधी सेवा केंद्र में 101 पौधे लगाने के साथ हुई राजकीय उच्च माध्य विद्यालय प्रिंसिपल अशोक सुहील ने कहा कि 1000 पौधे लगाने का लक्ष्य है प्रिंसिपल ने बताया कि खेल मैदान को हरा भरा कर सकते हैं पौधे प्रकृति का सिंगार है इनकी सुरक्षा हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है नेहरू युवा मंडल अध्यक्ष मनीष कुमार सुवालका ने बताया कि युवाओं की टीम ने पिछले साल चंबल परियोजना पानी की टंकी के पास 50 पौधे लगाए जेसीबी से खाई खोदकर के सुरक्षा की गई नेहरू युवा संस्थान के उपाध्यक्ष शिवराज शर्मा ने बताया कि इस अभियान के तहत ग्रामीणों को जानकारी देते हुए कहा कि एक पोधा ही लगाए उसकी पूरी सुरक्षा के साथ पूरी देख रेख करें पर्यावरण संरक्षण सौदर्यकरण मे आप सभी की अहम भूमिका हो सके इस मौके पर विद्यालय स्टाफ भैरूलाल छोटु खा संजय कुमार नानूराम वैष्णव अखेश नेहरु युवा मंडल के अध्यक्ष मनीष कुमार सुवालका उपाध्यक्ष शिवराज शर्मा सुनिल सुवालका नरेश शर्मा नरेगा श्रमिक सोहन जगलिया किशन सिह गोपाल बलाई आदि उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।