खलासीको अगवा कर डेढ़ लाख की राशि मांगने के आरोपियो को किया गिरफ्तार

0
273

संवाददाता भीलवाड़ा। बागोर थाना क्षेत्र में 10 दिन पूर्व चांदरास रोड़ पर एस आर ट्रावेल्स के ड्राइवर व खलाशी के साथ मारपीट कर खलाशी से डेढ़ लाख की मांग करते हुए खलाशी को अगवा कर ले जाने वाले मामले में बागोर पुलिस ने दूसरे दिन बुधवार को चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया । जबकि मुख्य आरोपी सहित तीन की अभी बागोर पुलिस तलाश कर रही हैं
बागोर थानाधिकारी छौटु लाल ने बताया कि एस आर ट्रावेल्स 29 अगस्त की सांम को आसींद से चलकर सूरत जा रही थी । इस दौरान उक्त ट्रावेल्स बागोर थाना क्षेत्र के चांदरास के पास भीलो का खेेड़ा पहुँची इस दौरान कुछ व्यक्तियों ने रोड़ पर मोटरसाइकिले लगा दी और उन में से एक व्यक्ति ने हाथ देकर ट्रावेल्स को रुकवाया।और बदनोर निवासी बस चालक सावरनाथ के साथ व आसींद निवासी खलासी सोनूनाथ योगी के साथ मारपीट कर बस के अंदर बैठी सवारियों को भी बाहर नही निकलने दिया। इस दौरान कुछ व्यक्ति ट्रावेल्स के अंदर आकर खलाशी के साथ मारपीट करते हुए डेढ़ लाख रूपये की मांग की। इस दौरान ट्रावेल्स के अंदर बीच बचाव करने आई अन्य सवारियों के साथ भी धक्का मुक्की करते हुए मारपीट की और खलासी को अगवा कर मोटरसाईकल पर बिठा कर ले गए
और उसके साथ मारपीट करने के बाद
मांडल थाना क्षेत्र के हरिपुरा चौराहे के पास पटक कर भाग गए।साथ ही आरोपियों ने खलाशी से डेढ़ लाख रुपये की मांग करते हुए यह भी कहा कि रुपये नही देगा तो जान से मार देंगे। जिस पर बदनोर निवासी बस के चालक सावरनाथ की रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाश लोगो के खिलाफ बागोर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया था।और मामले की जांच बागोर पुलिस थाने के सहायक उपनिरीक्षक हरि सिंह को सौपी गई । जिसमें सिंह के नेतृत्व में बागोर पुलिस ने टीम गठित करके आरोपियों की निरंतर तलाश की जा रही थी । जिसके चलते बागोर पुलिस को दूसरे दिन भी सफलता मिली । और पुलिस ने बागोर क्षेत्र के जौरावरपूरा चौराहे से शंभु पिता शंकर लाल बलाई निवासी सांगानेर हाल मुकाम सारणों का खेड़ा उम्र 22 वर्ष, महावीर पिता डालू बैरवा निवासी घोड़ास उम्र 20 वर्ष, गोपाल पिता भैरु लाल बलाई निवासी बागोर उम्र 20 वर्ष व किशन लाल पिता शंकर लाल बैरवा निवासी घोड़ास उम्र 25 वर्ष को बागोर थाने लाई और पूछताछ की जिसमें चारो आरोपियों ने ऊक्त मामले में लिप्त होना स्वीकार किया । जिस पर बागोर पुलिस ने बुधवार देर रात चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया । जबकि मुख्य आरोपी सहित अन्य तीन आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं जिनकी पुलिस की टीम सरगर्मी से तलाश कर रही हैं ।
विदित हैं कि ऊक्त प्रकरण में बागोर पुलिस ने मंगलवार को मांडल थाना क्षेत्र एक आरोपी शिवनाथ पिता प्रहलाद योगी उम्र 20 वर्ष को गिरफ्तार किया था जिसे बुधवार को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे दो दिन के पिसी रिमाण्ड पर पुलिस को सोपा गया।वही बुधवार को पकड़े गए चारो आरोपियों को भी बागोर पुलिस ने आज न्यायालय में पेश किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।