श्री बालाजी रसोई द्वारा गरीब बस्तियों में पहुंचेगा ₹3 लाख 51 हजार रुपये का नि:शुल्क राशन

0
431

-किसी का भी चुल्हा बंद नहीं होने दिया जाएगा :- राठी

हनुमानगढ़। श्री बालाजी रसोई परिवार की बैठक में हुए निर्णय के अंतर्गत श्री बालाजी रसोई में लिटिल बेस्टी मिल्क योजना के तुरंत बाद  इसी कड़ी को अंतर्गत आगे बढ़ाते हुए श्री बालाजी रसोई ने  शुक्रवार को  अक्षय तृतीय व  ईद के पावन अवसर पर एक महा अभियान का आगाज किया है  इस अभियान के तहत गरीब  बस्तियों व छोटे मोहल्ले तक  राशन पहुंचाया जाएगा  इस राशन को पहुंचाने में में 5 टीमें हनुमानगढ़ जंक्शन व टाउन वर्तमान में कार्यरत रहेंगी  श्री बालाजी रसोई परिवार के सभी सदस्यों द्वारा अपनी-अपनी सक्रियता बढ़ा दी गई है  इनके द्वारा 24 घंटे ड्यूटी का ऐलान कर दिया गया है  कोविड-19 महामारी में श्री बालाजी रसोई के सभी कार्यों की पूरे शहर में बहुत ही सराहना की जा रही है  इस अभियान के तहत  श्री बालाजी रसोई 3 माह में ₹3, 51, 000 खर्च कर कर सभी तक सूखा राशन  पहुंचाएगी। सचिव गुरसेवक सिंह ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत  अन्य संस्थाएं भी श्री बालाजी रसोई का पूर्ण समर्थन कर रही है व उनके द्वारा भी पुराने सहयोग किया जा रहा है  इस सहयोग में शामिल मक्कासर गौ सेवा दल , श्री बालाजी सेवा समिति हिरणांवाली, श्री श्याम गो सेवा मंडल  आदि ने  अपना अमूल्य सहयोग दिया है  मिडिया प्रभारी नवीन बाकोलिया ने बताया कि  श्री बालाजी रसोई बड़े स्तर पर कार्य करने में  रिकॉर्ड स्थापित कर चुकी है  इसी ही तरह आगे भी रिकॉर्ड साबित करने में कामयाब रहेगी  जन सेवक द्वारा जो हमें सहयोग मिला है इसके हम सदैव ऋणी रहेंगे । दूध बांटने गए थे तो लोगों की नहीं देखी गई मजबूरियां  इसलिए तुरंत  प्रस्ताव रखा व रसोई परिवार ने तुरंत दी मंजूरी  इस अभियान के लिए अलग से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है  090798 59232 इस हेल्पलाइन नंबर पर रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद ही राशन दिया जाएगा व वह एक बार में 15 दिनों का राशन वितरित किया जाएगा उसके बाद उसी घर का रजिस्ट्रेशन  मान्य होगा  इस योजना व अभियान से 251 घरों को जोड़ने का पूर्ण लक्ष्य  किया जाएगा इस मौके पर मौजूद अध्यक्ष जगदीश राठी, सचिव गुरसेवक सिंह, मिडिया प्रभारी नवीन बाकोलिया,सलाहकार अनुज जिंदल, सह-सचिव जितेंद्र गर्ग, उपाध्यक्ष लवकेश उपवेजा , प्रचार मंत्री बंटी तनेजा, बस यात्रा प्रभारी नरेश सोनी, गगन बंसल, बलविंदर सिंह, श्याम लाल अहूजा आदि मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now