24 घंटे में 9 बच्चों की मौत, बीजेपी सरकार पर फिर उठे सवाल

0
395

अहमदाबाद: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के बीआरडी हॉस्पिटल में अगस्त में बच्चों की मौत का मामला सामने आया था। कथित तौर पर ऑक्सीजन की सप्लाई कम हो जाने की वजह से 5 दिनों में 50 से ज्यादा बच्चों की मौत हो गई थी। अब गुजरात के अहमदाबाद से ऐसी खबर आई है। अहमदाबाद के सिविल हॉस्पिटल में शनिवार देर रात 9 नवजातों की मौत हो गई।

मृत बच्चों में 5 को आईसीयू में भर्ती किया गया था। जबकि, 4 बच्चों को पैदा होने के बाद यहां शिफ्ट किया गया था। ये बच्चे बेहद कमजोर थे। जिन बच्चों की मौत हुई, उनमें से 5 बच्चे लुनावाड़ा, सुरेंदरनगर, मनसा, विरमगम और हिम्मतनगर के अलग-अलग हॉस्पिटल से यहां के आईसीयू में शिफ्ट किए गए थे।

बताया जा रहा है कि इन बच्चों का वजन बहुत कम था। सामान्यतया जन्म के बाद नवजात का वजन 2.5 किलो होना चाहिए, लेकिन इन सभी बच्चों का वजन डेढ़ किलो तक था। इन्हें एसिफिक्सिया, एक्स्ट्रीम प्रीटर्म बर्थ एसिफिक्सिया और मेकोनियसम एस्प‍िरेशन सिंड्रोम जैसी बीमारियां थीं।

सिविल हॉस्पिटल में 9 बच्चों की मौत पर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल ट्वीट कर कहा कि 9 बच्चों की मौत पर गुजरात सरकार को जवाबदेही स्वीकार करना चाहिए। ये घटना स्वास्थ्य के बारे में राज्य सरकार की लापरवाही को उजागर करती है। बताते चले अभी तक राज्य सरकार की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है।

बता दें इन दिनों गुजरात की सरजर्मी काफी गर्म है। कल शाम हार्दिक पटेल ने एक ट्वीट के जरिए इस गर्मी को और बढ़ा दिया जब उन्होंने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से पाटीदार समाज आरक्षण पर अपना स्टैंड क्लीयर करने की बात कही। अब देखना ये होगा कि बीजेपी एक तरफ मासूमों की मौत पर घिर गई है तो वहीं कांग्रेस पटेल समाज के वोट लेने के लिए कौन सी रणनीति अपनाती है।

खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।
ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)