112 वर्षों बाद शाहपुरा में हैंडग्रेड बम मिले

0
83

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर 112 वर्षों बाद हैंडग्रेड बम मिलने से शासन प्रशासन एवं आमजन में कोताहल एवं सनसनी फैल गई जानकारी के अनुसार शाहपुरा कस्बे में नरेगा कर्मियों द्वारा खुदाई के दौरान तीन हेंडग्रेड बम मिलने से सनसनी फैल गई और दहशत का माहौल हो गया शाहपुरा कस्बे के आसींद रोड पर मोडीया की खल्ली में फूल डाल महोत्सव को लेकर सफाई का कार्यक्रम नरेगा कर्मियों द्वारा संचालित हो रहा था दोपहर बाद खुदाई करते समय महिलाओं को हैंड ग्रेड बम मिला पुलिस को सूचना दी गई मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा पुलिस जवानों के साथ पहुंची और हेंड ग्रेड बम को सावधानी के साथ जप्त किया कस्बे एवं नगर में एवं आसपास के क्षेत्र में बम की सूचना मिलने के पश्चात आमजन में डर व्याप्त हो गया पुलिस गहराई से अनुसंधान कर रही है कि बम कहां से आए एवं कब लाये गए पुलिस द्वारा विशेष टीम का गठन कर दिया गया है और अनुसंधान जारी है गौरतलब है कि शाहपुरा के क्रांतिकारी प्रताप सिंह बारहठ द्वारा 1912 में दिल्ली के चांदनी चौक में में लॉर्ड हार्डिंग पर हैंड ग्रेड फेंकने था जो इतिहास में दर्ज है 112 वर्षों बाद शाहपुरा नगर में वापस हैंड ग्रैंड बम की वापसी हुई है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।