सिंहासन की लड़ाई में अखिलेश हुए भावुक तो मुलायम ने कहा अमरसिंह-शिवपाल मेरे भाई, दूंगा पूरा साथ

0
277

उत्तर प्रदेश: सिहांसन की लड़ाई ने अपना जोर पकड़ लिया तस्वीरों में देखिए किस तरह सपा कार्यालय के बाहर अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के समर्थकों के बीच जमकर नारेबाजी और हाथापाई हुई। महाबैठक में मुलायम सिंह ने अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला और मुलायम के कहने से अखिलेश और शिवपाल यादव गले मिले। हालांकि मुलायम के बोलने के दौरान दोनों के बीच बहस की भी खबर है। यहां जानिए आज कि बैठक में किसने क्या कहा….

जो उछल रहे हैं, वे एक भी लाठी नहीं झेल सकते : मुलायम
मुलायम सिंह यादव ने आज महाबैठक में कहा कि शिवपाल यादव बड़े नेता हैं। पार्टी में टकराव से दुखी हूं। लोहिया जी के दिखाए मार्ग पर आगे चलें। उन्होंने आगे कहा कि जरूरत पड़ी तो हम जेल जाने से भी पीछे नहीं हटे। पार्टी बनाने के लिए बहुत संघर्ष किया। हम जेल भी गए कोई नहीं जानता। साथ ही उन्होंने पार्टी नेताओं को हिदायत दी की ज्यादा बढ़-चढ़कर बातें नहीं करें। जो उछल रहे हैं, वे एक भी लाठी नहीं झेल सकते। हमें अपनी कमजोरियां दूर करनी चाहिए हम कमजोरी दूर करने के बजाय लड़ने लगे।

अखिलेश ने की थी पिता की तारीफ
अखिलेश यादव ने इस पूरे मामले पर बयान दिया कि मुलायम सिंह यादव मेरे पिता हैं। सारी जिंदगी उनकी सेवा करूंगा। मैं पिता के खिलाफ नहीं हू। पार्टी तोड़ना नहीं चाहते हैं। 5 तारीख को जो पार्टी का 25 साल का जश्न होने जा रहा है, उसमें जरूर शामिल होने जाऊंगा। उससे पहले 3 तारीख से रथ यात्रा भी शुरू करेंगे। अखिलेश का कहना है कि वह सिर्फ उनके खिलाफ हैं, जो अमर सिंह के साथ हैं और अमर सिंह की तरफदारी कर रहे हैं।

पद मिलते ही दिमाग खराब हो गया है : मुलायम
मुलायम सिंह यादव ने इशारों में साफ कहा कि पद मिलते ही दिमाग खराब हो गया। अगर आलोचना सही है तो सुधरने की जरूरत है। कुछ नेता केवल चापलूस हैं। नारेबाजी करने वाले बाहर होंगे। उन्होंने कहा कि मैं पीएम बन सकता था, लेकिन समझौता नहीं किया। ऐसा नहीं है कि युवा मेरे साथ नहीं हैं, मैंने युवाओं को टिकट दिया है।
up sarkar
अमर सिंह और शिवपाल का साथ कभी नहीं छोड़ूंगा
मुलायम ने कहा, मेरे भाई हैं अमर सिंह। तुम्हारी हैसियत क्या है। जो उन्हें गाली देते हो। अमर सिंह ने हमें कई बार बचाया है। शिवपाल और अमर सिंह खिलाफ नहीं सुन सकता। शिवपाल और अमर सिंह का साथ कभी नहीं छोड़ूंगा।अखिलेश हुए भावुक बोले- नई पार्टी क्यों बनाऊंगा
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने भावुक होकर कहा कि मैं नई पार्टी क्यों बनाऊंगा? मैं भी किधर जाऊंगा, मैं बर्बाद हो जाऊंगा। नेताजी मेरे लिए गुरु हैं, वह चाहें तो मुझे पार्टी से बाहर निकाल सकते हैं। वह कहते तो मैं इस्तीफा दे देता। अखिलेश ने अमर सिंह पर निशाना साधा और कहा कि पार्टी के खिलाफ साजिश करने वालों के खिलाफ बोलूंगा।
ashu
आशु मलिक पर सवाल उठाए-
अखिलेश ने मंच पर आशु मलिक की मौजूदगी पर सवाल उठाया। अखिलेश ने कहा कि सारे नेताओं के सामने कहना चाहता हूं कि आशु मलिक जानता है कि अमर सिंह ने मेरे खिलाफ आर्टिकल लिखवाया, जिसमें मुझे औरंगजेब कहा गया। इसके बाद शिवपाल उठे, उन्होंने अखिलेश से माइक छीन लिया और तेज आवाज में कहा है कि अमर सिंह ने ऐसा कुछ नहीं किया। मैं जानता हूं। झूठ मत बोलो। फिर अखिलेश और जोर से बोले कि मैं भी सारा सच जानता हूं। मेरे खिलाफ साजिश बंद कीजिए। इसके बाद माइक बंद कर दिया गया। फिर दोनों पक्षों की ओर से जबरदस्त नारेबाजी शुरू हो गई।वहीं आशु मलिक ने कहा कि गलत खबर फैलाई जा रही है। अखबार के आर्टिकल के पीछे मेरा हाथ नहीं है। हमने अखबार से पूछा तो कहा गया कि ये आर्टिकल दिल्ली से आया है। बता दें कि इस आर्टिकल में मुलायम को शाहजहां और अखिलेश को औरंगजेब बताया गया था
शिवपाल का आरोप- कसम खाकर कहता हूं अखिलेश ने नई पार्टी की बात कही थी
वहीं शिवपाल यादव ने समर्थकों को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि अखिलेश ने अलग पार्टी बनाकर दूसरे दल के साथ चुनाव लड़ने की बात कही है। मैं कसम खाकर कहता हूं कि अखिलेश ने यह बात कही थी। क्या मैंने सीएम अखिलेश से कम काम किया है। मेरे विभाग छीने गए मेरा कसूर क्या था। मैंने सीएम और नेताजी के हर आदेश को माना। पार्टी में कुछ लोग सत्ता की मलाई चाट रहे हैं। हमने पार्टी बनाने के लिए संघर्ष किया। क्या सरकार में मेरा योगदान नहीं है। अब नेताजी नेतृत्व संभालें।

 रामगोपाल ने कार्यकर्ताओं को भी लिखी थी चिट्ठी

प्रिय साथियों,
हम चाहते हैं कि माननीय मुख्यमंत्री अखिलेश के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में समाजवादी सरकार बने। वे चाहते हैं कि हर हालत में अखिलेश यादव हारें। हमारी सोच पॉज़िटिव है उनकी निगेटिव। माननीय मुख्यमंत्री के साथ वे लोग हैं, जिन्होंने पार्टी के लिए ख़ून बहाया, अपमान सहा। उधर वे लोग हैं जिन्होंने हज़ारों करोड़ रुपया बहाया, व्याभिचार किया और सत्ता का दुरुपयोग किया। जनता को भ्रमित करने के लिए कुछ लोग मध्यस्थता करते हैं, बयानबाज़ी करते हैं। बहकावे में आने की जरूरत नहीं है। रथयात्रा विरोधियों के गले की फांस है, इस फांस को और शार्प करना है। अखिलेश का विरोध करने वाले विधानसभा का मुंह नहीं देख पाएंगे। न डरें, न विचलित हों। जहां अखिलेश वहां विजय।
सादर
भवदीय
रामगोपाल यादव

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now