‘अगर हिंदू लड़की को कोई मुस्लिम छूता है तो उसका हाथ काट देना चाहिए’

321
4766

नई दिल्ली: भाजपा नेताओं को जहां अपने कामों पर ध्यान देना चाहिए वहां वह भड़काऊ भाषण देने का काम कर रहे हैं। भाजपा के केंद्रीय कौशल विकास मंत्री अनंत कुमार हेगड़े एकबार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। हेगड़े ने रविवार को विश्व हिंदू परिषद के एक युवा संगठन ‘हिंदू जागरण वैदिक’ को संबोधित करते हुए हेगड़े ने कहा ‘अगर हिंदू लड़की को कोई मुस्लिम छूता है तो उसका हाथ काट देना चाहिए।’ हेगड़े ने कहा, ‘हमें अपने सोचने की मौलिक प्रक्रिया को बदलना होगा. हमें ध्यान देना होगा कि हमारे आस-पास के समाज में क्या चल रहा है। हमें देखना होगा कि कौन किसके साथ भाग रहा है और इसमें कौन सा समुदाय शामिल है।’

उन्होंने आगे कहा था, ‘हिंदू युवाओं को कुर्बानी देना बकरा नहीं बल्कि अधिकार जताने वाला बाघ या हाथी बनना चाहिए. भगवान के लिए केवल कमजोर जानवरों की कुर्बानी दी जाती है, बाघ और हाथी जैसे शक्तिशाली जानवरों की नहीं।’

हेगड़े यही नहीं रूके उन्होंने कहा, ताजमहल को मुगल बादशाह शाहजहां ने नहीं बनवाया था बल्कि वहां पर तेजोमहालया नाम का एक मंदिर था। उन्होंने कुतुब मीनार के जैन मंदिर होने का भी दावा किया। हेगड़े के इस बयान के बाद कांग्रेस नेता दिनेश राव ने ट्वीट कर उन्हें घेरा और पूछा कि ‘क्या अनंत कुमार बताएंगे कि बतौर केंद्रीय मंत्री या बतौर सांसद उनकी क्या उपलब्धि है। आपने कर्नाटक के विकास में क्या भूमिका निभाई। मैं इतना निश्चित कह सकता हूं कि यह निराशाजनक है कि ऐसे लोग सांसद बन जाते हैं और मंत्री पद पाने में सफल हो जाते हैं।’

ट्वीट पर पलटवार करते हुए हेगड़े ने दिनेश राव की मुस्लिम महिला से शादी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘मैं निश्चित रूप से इस व्यक्ति दिनेश राव के सवाल का जवाब दे सकता हूं, लेकिन क्या इससे पहले यह बताएंगे कि इनकी उपलब्धि में किसका हाथ है। मैं तो उन्हें सिर्फ एक ऐसे आदमी के तौर पर जानता हूं जो एक मुस्लिम महिला के पीछे चलते हैं।

इस पर दिनेश राव ने लिखा, ‘यह निराशाजनक है कि अनंत कुमार इस स्तर तक नीचे गिर सकते हैं कि वह व्यक्तिगत मसलों को भी ले आए। आप समझ सकते हैं कि यह उनकी संस्कृति की खोट है। इन्होंने हिंदू शास्त्रों से कुछ नहीं सीखा है। समय बीत रहा है वह चाहे तो इन शास्त्रों को पढ़ सकते हैं और बेहतर इंसान बन सकते हैं।’

आपको बता दें, यह पहली बार नहीं है कि भाजपा नेता हेगड़े ने अपनी टिप्पणियों से विवाद खड़ा किया है। बीते अक्टूबर में, हेगड़े ने राज्य सरकार को टीपू सुल्तान जयंती समारोह में खुद को आमंत्रित नहीं करने की बात कहते हुए इस आयोजन को शर्मनाक बताया था। इससे पहले भी इस्लाम के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने और भड़काऊ भाषण देने के लिए कार्यवाई की जा चुकी है। मार्च 2016 में हेगड़े ने अपने बयान में कहा था, ‘जब तक इस दुनिया में इस्लाम है तब तक आतंकवाद भी रहेगा।’

ये भी पढ़ें:

नितिन गडकरी के बयान पर छिड़ी बहस, विपक्ष बोले, दिखा रहे हैं मोदी को आईना
Airtel ने लांच किए 2 धमाकेदार प्लान, रोज-रोज के रिचार्च से मिलेगी मुक्ति, जानें ऑफर
राजस्थान में IRS अफसर के यहां ACB का छापा, खजाना देख उड़ जाएंगे होश
1763 पदों पर BSF में निकली बंपर नौकरियां, ऐसे करें आवेदन
देश को मिली पहली सेमी बुलेट ट्रेन, जानिए क्या होगा रूट, किराया और खास सुविधाएं
दूल्हे को देखकर रो पड़ी दुल्हन, इंटरनेट पर जमकर हो रहा Video वायरल
ढिंचैक पूजा के नए गाने ने सोशल मीडिया पर मचाया हंगामा, ये Video जरूर देखें

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here